Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज 59 साल के हो गए। 21 दिसंबर 1963 को गोविंदा का जन्म मुंबई में हुआ था। गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। गोविंदा ने ‘हीरो नंबर 1’, कुली नंबर 1, अनाड़ी नंबर 1, दूल्हे राजा, राजा बाबू, अंखियों से गोली मारे, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल, शोला और शबनम और पार्टनर जैसी तमाम फिल्में करके बॉलीवुड में खूब नाम कमाया।
गोविंदा की दरियादिली
गोविंदा जितने अच्छे एक्टर हैं उतना ही बड़ा उनका दिल भी है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गोविंदा की दरियादिली के बहुत से किस्से मशहूर हैं। ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने वाले हैं, जिसे एक रिक्शेवाले ने बताई थी। रिक्शेवाले ने बताया था कि जब वो जुहू पर रिक्शा लेकर खड़े थे तभी तेज बारिश होने लगी थी। उसी वक्त एक आदमी दौड़ते हुए आया और कहा कि रिक्शा जुहू बीच की तरफ ले लो, गोविंदा साहब को बैठना है। ये सुनकर रिक्शावाला हैरान रह गया। उन्होंने सोचा कि इतना बड़ा आदमी इस रिक्शे में क्यों बैठना चाहता है। रिक्शेवाले ने बताया कि वो जुहू बीच पहुंचा और वहां गोविंदा उनके रिक्शे में बैठ गए, रिक्शेवाले ने कहा कि वो खुद को धन्य समझ रहे थे, और बीच-बीच में मिरर से गोविंदा को देख रहे थे। रिक्शेवाले ने कहा कि बातों बातों में समझ आया कि वो जॉगिंग के लिए निकले थे लेकिन बारिश शुरू हो गई थी इसलिए उन्हें रिक्शे की जरूरत पड़ी थी।
रिक्शे वाले ने बताया कि जब मैंने उन्हें बंगले तक पहुंचा दिया तो गोविंदा के साथ वाले आदमी ने मीटर के हिसाब से 20 रुपये दिए लेकिन गोविंदा उस पर चिल्लाए और कहा- ‘साले तू मुझे 20 रुपये में लेकर आएगा’। इतना कहकर गोविंदा ने अपने जेब से 1 हजार का नोट निकालकर उन्हें दिया था, उस वक्त गोविंदा की दरियादिली देखकर रिक्शेवाले को बहुत खुशी हुई।
गोविंदा की फैमिली
गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता से शादी की। दोनों के दो बच्चे हैं- यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा। सुनीता, गोविंदा के मामा की साली हैं, सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई है। स्ट्रगल के दिनों मे गोविंदा अपने मामा के यहां रह रहे थे, वहीं उनकी मुलाकात सुनीता से हुई थी, जब सुनीता 15 साल की थीं तभी गोविंदा उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे थे। पहले दोनों में खूब लड़ाई होती थी लेकिन बाद में दोनों के बीच प्यार पनपने लगा था।