Happy Birthday Farah Khan: बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान 9 जनवरी को 58 साल की हो गईं हैं। कई हिट फिल्में डायरेक्ट करने, कोरियोग्राफी करने के साथ-साथ वह कई शोज की जज भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस की होस्ट भी रह चुकी हैं। अब भी वह हर साल वह बिग बॉस में खास एपिसोड के लिए जाती हैं। लेकिन इस बार उनका बिग बॉस में जाना ज्यादा ही खास है। दरअसल उनके भाई साजिद खान भी इस साल शो का हिस्सा हैं।
फराह खान ने बहुत ही कम उम्र में अपने कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी ले ली थी। जब वह छोटी थी तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे। उनके पिता मुसलमान थे और उनकी मां पारसी। उनके पिता का नाम कामरान खान और मां का नाम मेनका ईरानी था। घर की स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने गरीबी में बचपन गुजारा। उनके पिता भी फिल्ममेकर थे और उन्होंने अपना सारा पैसा फिल्म में लगा दिया, जो फ्लॉप हो गई। इस कारण उनके घर में पैसे की तंगी रहने लगी।
माइकल जैक्सन से इंस्पायर होकर शुरू किया था करियर
फराह को बचपन से ही डांस का शौक था और वह माइकल जैक्सन की बड़ी फैन थीं। उनसे प्रभावित होकर उन्होंने अपने डांस के हुनर को निखारा और बतौर बैकग्राउंड डांसर कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने बॉलीवुड की महान कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ काम करना शुरू किया।
ऐसे मिला था बड़ा ब्रेक
एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था कि साल 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में सरोज खान कोरियोग्राफ कर रही थीं, लेकिन किसी कारण उन्होंने वो फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी। जिसके बाद फिल्म की जिम्मेदारी फराह पर आ गई और यहां से उन्हें खुद का नाम कमाने का मौका मिला।
फराह खान अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। उन्होंने साल 2004 में अपने से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से शादी की। जिससे उनके 3 बच्चे हैं। शिरीष भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और दोनों की मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं न’ के दौरान हुई थी।