साउथ से लेकर बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी पिछले काफी दिनों से लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। हंसिका मोटवानी दिसंबर 2022 में जयपुर के मुंडोता किले और पैलेस में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सोहेल कथूरिया के साथ शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपनी पूरी शादी को एक वेब सीरीज में फैन्स के साथ शेयर किया औ उसका नाम रखा – ‘लव शादी ड्रामा’।
हंसिका अपनी शादी पर बने शो में आए दिन सोहेल और अपने रिश्ते समेत बाकी चीजों के बारे में खुलासे करती रहती हैं। एक्ट्रेस की शादी की सीरीज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब इसी के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस की मां मोना मोटवानी दूल्हे के घरवालों से शादी में देर से आने पर 5 लाख रुपये मांगती नजर आईं। लेकिन, सवाल उठता है आखिर इसकी वजह क्या है?
हंसिका की शादी में नाराज दिखीं एक्ट्रेस की मां
दरअसल हंसिका मोटवानी और सोहेल के शादी की रस्मों में एक्ट्रेस की मां परिवार से नाराज नजर आईं। वह उनकी शिकायत करती दिखी। उन्होंने कहा कि ‘मैं बड़े प्यार से एक बात कहना चाहती हूं कि कथूरिया बहुत देर से आते हैं लेकिन मोटवानी समय के बहुत पाबंद हैं। ऐसे में अगर आप शादी के दिन देर से आए तो आपको हर मिनट की देरी के लिए मुझे 5 लाख रुपये देने होंगे। मैं यह अनुरोध इसलिए कर रही हूं क्योंकि 4:30 बजे से शाम 6 बजे का समय अशुभ है। इसलिए मैं अनुरोध कर रही हूं कि आप थोड़ा जल्दी आ सकें।’
हंसिका मोटवानी ने बताई वजह
दूसरी ओर हंसिका ने कहा कि सोहेला इंतजार करना बहुत ही रियल था। इसने मुझे काफी इंप्रेस किया और इसका प्रभाव मुझ पर गहरा पड़ा। मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं अपने लव ऑफ लाइफ से शादी कर रही हूं। यह सबसे अच्छा अहसास था। चीजें वास्तविक हो रही हैं और मैं शादी कर रही हूं। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझाऊं और यह कुछ अलग था। ये देख मैं खुशी से टूट भी गई थी।
क्या करते हैं सोहेल कथूरिया
बता दें कि हंसिका मोटवानी ने पिछले साल नवंबर में सोहेल के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी। सोहेल ने एफिल टॉवर के सामने घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था। सोहेल मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं, जो हंसिका की इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम भी करते हैं।