क्या आप कभी च्यूइंग गम खरीदने के लिए लाख या उससे अधिक रुपये खर्च कर सकते हैं? और अगर आपको पता चले की वह किसी के द्वारा चबा कर थूकी गई च्यूइंग गम है, तब क्या आप इसके लिए पैसे खर्च करेंगे। आपको ये सुनने में शायद अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा सच में हो रहा है।
लेकिन असल में ऐसा हो रहा है। ऑनलाइन एक वेबसाइट eBay पर चबाए हुए च्यूइंग गम की नीलामी लाखों रुपये में हो रही है। यह च्यूइंग गम हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर की है।
दरअसल हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने एक इवेंट के दौरान च्यूइंग गम को चबाकर फेंक दिया था। जिसके बाद उसे किसी ने eBay पर ऑनलाइन निलामी के लिए डाला था, जो अब लाखों रुपये में बिक रही है।

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर की है च्यूइंग गम
आयरन मैन फेम एक्टर सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा चबाकर थूकी गई च्यूइंग गम की ऑनलाइन नीलामी हो रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 13 फरवरी 2023 को रॉबर्ट अपने एक्टर-डायरेक्ट दोस्त जॉन फेवरु के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम की सेरमनी में शामिल हुए थे। जहां वो च्युइंग गम खा रहे थे और उन्होंने मस्ती में अपने दोस्त के नाम वाले स्टार पर च्युइंग गम चिपका दिया था। दरअसल लॉस एंजेलिस में डॉल्बी थिएटर के पास एक जगह है, जहां साइडवॉक पर हॉलीवुड के कई सुपरस्टार के नाम का स्टार बना हुआ है।
जमीन पर साइडवॉक में पीतल से स्टार बना है। ऐसा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए किया जाता है। यहां सेलेब्रिटी समेत कई टूरिस्ट घूमने आते हैं। इस जगह को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम कहा जाता है। इस जगह हाल ही में जॉन फैवरो के नाम का स्टार बनाया गया है, जिसकी लॉन्चिंग 13 फरवरी को थी। यहां पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपने दोस्त के स्टार पर मुंह से निकालकर च्यूइंग गम चिपका दिया। जिसकी अब नीलामी हो रही है।
कितने में हो रही है नीलामी
न्यूयॉर्क पोस्ट कि एक रिपोर्ट के मुताबिक ये च्यूइंग गम 45 लाख रुपये में बिक रहा है। ये तो फिलहाल नीलामी का बेस प्राइस है ये कीमत अभी और भी ऊपर जा सकती है। बता दें कि च्युइंग गम की शुरुआती कीमत 32 लाख रुपये थी।