Gujarat MCD Election में आम आदमी पार्टी को गुजरात में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात वासियों ने बीजेपी को भारी मतों से विजेता बनाया है। केजरीवाल की हार पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। अशोक पंडित का कहना है कि गुजरात में अरविंद केजरीवाल का ऑटो में घूमना बरबाद हो गया।
अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को घेरा
अशोक पंडित ने एक ट्वीट में लिखा,”गुजरात में केजरीवाल का ऑटो में घूमना वेस्ट हो गया। इसकी नौटंकी को गुजरात के लोगों ने नकार दिया। राहुल बाबा भारत को जोड़ते-जोड़ते गुजरात को जोड़ना भूल गये। गुजरात को ढेर सारी बधाइयां।”
वरिष्ठ पत्रकार पर किया कटाक्ष
अशोक पंडित को हमेशा ही भाजपा के समर्थन में बात करते हुए देखा जाता है। वरिष्ठ पत्रकार राजीव सरदेसाई पर तंज करते हुए अशोक पंडित ने अन्य टीट किया। जिसमें लिखा है,”गुजरात में बीजेपी की क्लीन स्वाइप पर राजदीप सरदेसाई और उनके पूरे गिरोह को विशेष रूप से बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं। 2002 से बेचारे मोदी जी के खिलाफ जहर फैला-फैला कर थक गए लेकिन बेचारे नाकाम रहे।”
केआरके बोले-भूखे मर जाएंगे लेकिन वोट उन्हीं को देंगे
केआरके ने भी एमसीडी चुनाव के रुझानों को लेकर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था,”गुजराती भाइयों का प्यार और त्याग देखिए। हर एक गुजराती का कहना है कि हम भले ही भूखे मर जाऐं, लेकिन वोट तो अपने Gujarat के नेता Modi जी को ही देंगे। South की जनता भी वोट सिर्फ अपने ही नेताओं को देती है Modi को नहीं। और हम UP, Bihar, Delhi के लोग अपनों की बजाए गैरों को वोट देते हैं।”
बता दें कि न केवल ‘आम आदमी पार्टी’ की हार बल्की अरविंद केजरीवाल के जीत वाले दावे को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो रही है। दरअसल अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी आईबी के सर्वे में पाया गया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है।
अनुज कुमार बाजपेयी नाम के यूजर ने केजरीवाल का वीडियो शेयर करते हुए चुटकी ली है। उन्होंने लिखा,”मजाक बहुत अच्छा कर लेता है ये नकली जादूगर। गुजरात में AAP की सरकार बनेगी। केजरीवाल अब अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया है।”