‘मुझसे तुम्हारी शादी न हुई होती तो कहां होते?’ हीरो नंबर 1 को बोली थीं पत्नी सुनीता, गोविंदा ने सुनाया किस्सा; दिया था ये जवाब
गोविंदा ने कई एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है। कई बार उनके अफेयर के चर्चे भी मशहूर रहे हैं। लेकिन गोविंदा की वाइफ सुनीता आहुजा बेहद 'चिल वुमन' हैं। कई बार शोज में..

90 के दशक के जबरदस्त एक्टर गोविंदा आज भी ‘हीरो नंबर 1’ कहलाते हैं। जब भी किसी रिएलिटी शो या इवेंट में गोविंदा की एंट्री होती है तो फैंस उनसे उनके हिट गानों में थिरकने की डिमांड करते हैं। गोविंदा ने कई एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है। कई बार उनके अफेयर के चर्चे भी मशहूर रहे हैं। लेकिन गोविंदा की वाइफ सुनीता आहुजा बेहद ‘चिल वुमन’ हैं। कई बार शोज में एक्टर की वाइफ गोविंदा को लेकर मजाकिया अंदाज में उनके अफेयर की बात कर चुकी हैं।
ऐसे ही एक दफा गोविंदा एक डांस रिएलिटी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। वहां गोविंदा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा ऑडियंस के साथ शेयर किया था। मजाकिया अंदाज में गोविंदा ने कहा था- ‘मेरी पत्नी मुझसे कहा करती है कि मुझसे तुम्हारी शादी नहीं होती तो तुम कहां होते? तो मैंने उससे यही कहा था- माधुरी दीक्षित जो हैं।’ उस वक्त गोविंदा के साथ मंच पर माधुरी दीक्षित भी मौजूद थीं। माधुरी दीक्षित ये सुनते ही ठहाका मार कर हंस पड़ती हैं। यहां देखें वीडियो
इसके अलावा गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता कपिल शर्मा के शो The Kapil Sharma Show में भी आए थे। वहां भी जब कपिल ने गोविंदा और सुनीता से पूछा था कि क्या कभी घर से बाहर उन्होंने अफेयर का नहीं सोचा। इस पर गोविंदा तो चुप रहे, लेकिन गोविंदा की पत्नी सुनीता झट से बोल पड़ी थीं कि ‘मैं तो चाहती थी कि मेरे पति का अफेयर हो तो। कोई आता ही नहीं है।’
View this post on Instagram
बता दें, गोविंदा और माधुरी कई बार फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। 1989 में गोविंदा ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘पाप का अंत’ फिल्म की थी। साल 1990 में गोविंदा और माधुरी की दो फिल्में आई थी-महासंग्राम और इज्जतदार। इसके अलावा गोविंदा माधुरी के साथ एक स्पेशल गाने में दिखाई दिए थे- मखना।