15 अगस्त को भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ऐसे में इसे आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद लोगों से सोशल मीडिया पर अकाउंट के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने की अपील कर चुके हैं। इतना ही नहीं, हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी बीच गोरखपुर से सांसद रवि किशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सांसद रवि किशन ने शेयर की तस्वीर
दरअसल सांसद रवि किशन तिरंगे के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे दो तिरंगा लगा हुआ है और रवि किशन कैमरे की ओर देखते हुए सलामी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए सांसद की खिंचाई कर रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि ‘तिरंगे को पीठ, कैमरे को सलामी, सारे भाजपाइयों को एक ही रोग है?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कॉमेडियन रजीव निगम ने लिखा कि ‘वाह नेता जी, तिरंगा पीछे है तो सलामी किसको ठोंक रहे है.. वाह रे अमृतकाल।’ सत्येन्द्र यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तिरंगा को पीछे कर कैमरे को सैल्यूट कोई मोदी जी का नगीना ही मार सकता है। इनके कुकर्मों से इनका तिरंगे से लगाव व देशभक्ति का ढोंग खुद ब खुद बेनकाब हो रहा है।’ अरमान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सैल्यूट किसको कर रहे हो? कैमरा को?’ नीलम नाम की यूजर ने लिखा कि ‘रवि किशन साहब, आप तिरंगा को पीठ करके कैमरा को सेल्यूट कर रहे हैं। यह तिरंगा का अपमान है।’
महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल की तरफ से लिखा गया कि ‘रवि किशन जी, मोदी जी को पोज देने में कम्पटीशन देने की कोशिश कर रहे हैं। तिरंगा पीछे, सलूट कैमरे को।’ भारत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘रवि भई सलामी कैमरा को नही तिरंगे को देनी है। वैसे तुम जिस पार्टी में हो उन लोगों ने भी कभी तिरंगे को सलामी नहीं दी थी। सांसद में बड़े ऐक्टर है और ऐक्टर हमेशा कैमरा मिलते ही ऐक्टिंग चालू कर देते हैं।’
सुरजीत गंगवार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जनाब तिरंगा को पीठ दिखाकर सैल्यूट नहीं किया जाता है, शहीदों का अपमान है। सैनिक का सपना होता है कि जब भी बॉर्डर पर शहीद हो तो सीने पर तिरंगा हो! आप तो कैमरामैन को सैल्यूट कर रहे हो!’ एक यूजर ने लिखा कि ‘देश के राष्ट ध्वज को आगे रखकर सलाम किया जाता है न कि पीठ पीछे, यह आपने राष्ट्र ध्वज का अपमान किया है और जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करता है वह देशदरोही होता है।’
बता दें कि रवि किशन ने संसद परिसर में ली गई तस्वीर को शेयर कर लिखा कि ‘भारत माता की जय।’ तस्वीर में तिरंगा रवि किशन के पीछे हैं और सामने खड़े होकर फोटो क्लिक करवाए हैं। इसी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।