कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के 10,000 फ्री एंट्री टिकट जीतने का मौका, तरीका जानने के लिए क्लिक करें
क्या आपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने का मौका मिस कर दिया है? ऐसे जीतें मुफ्त टिकट।

क्या आपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने का मौका मिस कर दिया है? अब भी आपके पास अपने फेवरेट रॉक बैंड के कॉन्सर्ट के फ्री टिकट जीतने का मौका है। ग्लोबल सिटीजन www.globalcitizen.in पर जाकर ग्लोबल सिटीजन के तौर पर साइन अप करेगा और एक्शन जर्नी के लिए कम से कम 16 अंक जीतेगा, वह इस लकी ड्रॉ के लिए योग्य होगा। ड्रा के लिए पहली एंट्रीज शनिवार (18 सितंबर) को शुरू होगी। यह एंट्रियां 22 सितंबर तक ली जाएंगी। जिन भी लोगों के पास 16 अंक हो जाएंगे उनके अकाउंट पर ऊपर रेड बटन दिखने लगेगा जो इस बात का सूचक होगा कि आपने टिकट जीत लिया है। इस एक्शन जर्नी के अंत तक कुल 5 ड्रा किए जाएंगे जिनसे लोगों के पास कई हजार टिकट तक जीतने का मौका होगा। गौरतलब है कि द वॉइस ऑफ ग्लोबल सिटीजन का इस्तेमाल दुनिया के नेताओं और डिसीजन मेकर्स को विशेष बदलावों के लिए सोचने पर मजबूर करने के लिए किया जाएगा।
रॉक ऑन के अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा, “ग्लोबल सिटीजन इंडिया कुछ हट के कर रहा है। यह एक ऐसा मंच है जहां हम में से प्रत्येक के प्रयास और आवाज मिलकर किसी विशेष काम के लिए दबाव बना सकती है। वैश्विक ध्येय को रास्ते के तौर पर इस्तेमाल करना न सिर्फ किसी देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए काम करता है।
अभिनेता फरहान अक्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, शशांक अरोरा और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है यह तो देखना होगा लेकिन जहां तक फिल्म के म्यूजिक का सवाल है तो फिल्म का पहला ट्रैक ‘जागो’ बुधवार (14 सितंबर) को रिलीज हो गया है। फास्ट ट्रैक म्यूजिक वाला यह गाना फरहान अक्तर के एक कांसर्ट के दौरान है जिसमें हाथों में इलैक्ट्रिक गिटार लिए नजर आ रहे हैं अर्जुन रामपाल।
Read Also: ‘रॉक ऑन 2’ का पहला गाना ‘जागो’ हुआ रिलीज, साथ नजर आया पूरा बैंड, देखिए वीडियो