गौतम कार्तिक (Gautham Karthik ) और मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं। स्क्रीन पर अपनी शानदार लव कैमिस्ट्री बनाने के बाद अब यह कपल रियल लाइफ में भी पति पत्नी बन गए हैं। गौतम कार्तिक(Gautham Karthik) और मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
गौतम कार्तिक (Gautham Karthik Wedding) और मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) ने आज 28 नवंबर को एक-दूसरे के साथ शादी रचा ली है। इस खुशखबरी को खुद दोनों ने अपने सोशल अकाउंट पर विवाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस से शेयर किया है।
चेन्नई में लिए सात फेरे
गौतम कार्तिक (Gautham Karthik) और मंजिमा ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में चेन्नई के एक आलीशान होटल से शादी की हैं। मणिरत्नम, गौतम मेनन, अभिनेता विक्रम प्रभु, आरके सुरेश, शिवकुमार, ऐश्वर्या रजनीकांत, अशोक सेलवन, आधि और निक्की गलरानी सहित कई बड़े फिल्म सितारे शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे। रिपोट्स के मुताबिक यह कपल ऊटी और चेन्नई दोनों जगह एक रिसेप्शन भी आयोजित करेंगे।
शादी के मंडप से तस्वीरें हुई वायरल
स्टार कपल के शादी के बंधन में बंधने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीर पर उनके फैन्स ने कपल को शादी की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। शादी की इन फोटोज में कपल सफेद रंग के ट्रडिशनल वेडिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं। बता दें कि 31 अक्टूबर को कपल ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था और फिर शादी की घोषणा की थी।
शादी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर मंजिमा मोहन ने लिखा है कि अभी और हमेशा के लिए। बता दें कि हाल ही में गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन ने प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवाए थे, जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई हैं। गौरतलब है कि गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन दोस्त ने साल 2019 में आई फिल्म देवरत्तम (Devarattam) में एक साथ काम किया है।