हुमा कुरैशी और गौहर खान के इस रिश्ते को क्या नाम देंगे आप, देखें वीडियो
यह रैना (हुमा कुरैशी) की कहानी है जो आठ साल बाद अपने एक्स से मिलने के लिए मुंबई पहुंचती है। वो भी आठ सालों के ब्रेकअप के बाद।

पुराने दोस्तों के साथ कई सालों बाद मिलना कितना मुश्किल होता है। कई लोगों से हम अपनी जिंदगी में मिल लेते हैं लेकिन कई लोगों से हम टच में रहने का वादा करने के बाद तोड़ देते हैं। खासतौर पर जब आपका ब्रेकअप होता है तो आप उस शख्स की शक्ल भी नहीं देखना चाहते। दूसरे शब्दों में कहें तो आप एक-दूसरे को छोड़ने के बाद, उसके साथ दोस्त तक बने रहना नामुमकिन सा हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कोई अपनी भावनाएं और इमोशन उस इंसान के लिए कभी रोक नहीं पता जो कभी उनके लिए पूरी दुनिया हुआ करता था।
इसी सब्जेक्ट पर बनी शॉर्ट फिल्म है एक दोपहर। जिसे शुभम शर्मा ने अपलोड किया है। यह रैना (हुमा कुरैशी) की कहानी है जो आठ साल बाद अपने एक्स से मिलने के लिए मुंबई पहुंचती है। वो भी आठ सालों के ब्रेकअप के बाद। घर के बाहर पहुंचने पर डोर बेल बजाते समय वो थोड़ी नर्वस होने के साथ ही हिचकिचाती है। उसे पता ही नहीं होता कि एक सरप्राइज उसका इंतजार कर रहा है। इस कहानी में आने वाले ट्विस्ट के बारे में आप सोच भी नहीं सकते। फिल्म की कहानी और सब्जेक्ट काफी अमेजिंग हैं। हुमा कुरैशी और गौहर खान ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म आपको आखिर तक बांधे रखने में कामयाब है। यह आपको कहीं पर भी बोर नहीं करेगी। आप बैठकर आराम से इसके अंत को देखना चाहेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=T0l5p2zRFxE
हुमा कुरैशी अक्षय कुमार के साथ जॉली एलएलबी 2 में नजर आएंगी। इसका गाना बावरा मन रिलीज हो चुका है। जिसमें हुमा कुरैशी और अक्षय कुमार के बीच दिखाई गई बातचीत काफी दिलचस्प है। अक्षय की पत्नी बनीं हुमा कुरैशी काफी खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन इसमें खिलाड़ी कुमार अलग ही अंदाज में प्यार जताते हुए दिख रहे हैं। वो हुमा से कहते हैं पूरे लखनऊ में कोई भी पति अपनी पत्नी को व्हीस्की का पेग बनाकर नहीं देता। इसमें एक्टर एक बेटे के पिता भी बने हैं।
वहीं गौहर खान विद्या बालन की फिल्म बेगम जान में नजर आएंगी। फिल्म से जुड़ी तस्वीर जो सामने आई है वह शूटिंग के दौरान की कोई तस्वीर है। इस तस्वीर में विद्या के साथ गौहर खान भी नजर आ रही हैं। विद्या पलंग पर लेटी हैं और हुक्के का कश खींच रही हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।