बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) इन दिनों अपनी फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी के जरिए निर्देशक ने करीब 10 साल बाद फिल्मों में वापसी की है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म चली तो नहीं लेकिन कंट्रोवर्सी का हिस्सा जरूर बन गई।
इसे लेकर कई गुटो से नारेबाजी की और विरोध जताया। राजकुमार को फिल्म रिलीज ना करने की धमकी भी दी गई। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार संतोषी ने महात्मा गांधी की तुलना पीएम मोदी से की है। उन्होंने कहा है कि वह पीएम मोदी में बापू की खूबियां है।
महात्मा गांधी से की पीएम की तुलना
दरअसल राजकुमार संतोषी ने हाल ही टीवी 9 भारतवर्ष को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ”मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से काफी प्रभावित हूं। मेरा 2-3 बार मोदी जी से मिलना हुआ। उनका 56 इंच का सीना है कि नहीं ये तो मैं नहीं जानता लेकिन इतना जरूर पता है कि उससे भी बड़ा उनका दिल है। उन्होंने गांधी जी स्वच्छता अभियान के लिए हमें बुलाया था। उनसे मुलाकात के बाद मुझे पता चला कि उनमें एक सरलता है। हम सभी उन्हीं के बताये रास्ते पर चल रहे हैं। वे इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन इसके बाद भी हम उनसे खुलकर अपनी बात कर सकते हैं। यही खूबी महात्मा गांधी में भी थी। वे लोगों के साथ खड़े हो जाते थे। उनके साथ घुल मिल जाते थे।”
कांग्रेस पर कसा तंज
फिल्ममेकर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ”मैंने स्वच्छता अभियान के दौरान पीएम से कहा था कि कांग्रेस ने गांधी जी के नाम को हमेशा अपने ट्रंपकार्ड के तौर पर प्रयोग किया। आपने उसी ट्रंपकार्ड को हाईजैक कर लिया। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर कोई अच्छी बात करे तो उसे स्वीकार लेना चाहिए। मैं तभी समझ गया था कि देश को आगे लेकर जाने के लिए मोदी जी सही लीडर हैं।”
राजकुमार संतोषी की फिल्में
बता दें कि राजकुमार संतोषी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्हें फिल्म ‘घायल’, ‘घातक’, ‘दामिनी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘खाकी’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।