तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रही है। जी हां! ‘गदर-2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले Gadar को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। जबकि ‘गदर-2’ की रिलीज डेट 11 अगस्त है। सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है कि 9 जून को एक बार फिर Gadar रिलीज हो रही है।
22 साल बाद एक बार फिर ‘गदर’ सीक्वल के साथ रिलीज हो रही है। अनिल शर्मा की इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सनी देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा,”वो ही प्रेम, वो ही कथा, पर इस बार अलग होगा एहसास। गदर 9 जून को 4K और डॉल्बी एटमॉस साउंड में सीमित अवधि के लिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। देखते रहिए, कल ट्रेलर आउट।”
कुछ ही देर में आने वाला है फिल्म का ट्रेलर
आपको बता दें कि सनी देओल ने ये भी जानकारी दी कि 26 मई को फिल्म का ट्रेलर आने वाला है। फैंस फिल्म की झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पिछले साल ही फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
‘गदर-2’ साल 2002 में आई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। पहले भाग में तारा सिंह यानी सनी देओल सकीना (अमीषा पटेल) को पाकिस्तान छोड़कर आए थे। अब कहा जा रहा है कि इस बार उनका बेटा जीत अपनी मां को पाकिस्तान से वापस लाने वाला है।
फिल्म की कहानी और शूट के कुछ सीन काफी पहले ही लीक हो चुके हैं। अमीषा पटेल शकीना के रूप में ही वापसी करेंगी और उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ही करने वाले हैं। उत्कर्ष ने ही 22 साल पहले भी उनके बेटे का किरदार निभाया था। बता दें कि उत्कर्ष फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं। इनके अलावा फिल्म में सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी नजर आएंगे।