फिल्म के निमार्ताओं ने इसकी घोषणा की। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का आधिकारिक पोस्टर ट्विटर पर जारी कर दिया गया है। इसके साथ फिल्म के प्रदर्शित होने की तारीख की भी घोषणा की गई है। हास्य फिल्म फुकरे चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।
इन किरदारों को हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह) और जफर (अली फजल) ने निभाया है। फिल्म में चारों आसानी से पैसा कमाने के लिए साथ आते हैं। इसके अलावा इस फिल्म में स्थानीय गैंगस्टर के किरदार में भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) और पंडित जी के रूप में पंकज त्रिपाठी भी हैं। वहीं, मृगदीप सिंह लांबा पहले दो भागों फुकरे (2013) और फुकरे रिटर्न्स (2017) को निर्देशित करने के बाद तीसरी फिल्म के निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग पूरी की
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निर्देशक रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग पूरी कर ली है। ओटीटी मंच प्राइम वीडियो की इस सीरीज की आठ कड़ियां हैं। शेट्टी और मल्होत्रा दोनों इसके जरिए डिजिटल दुनिया में कदम रख रहे हैं। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।
फिल्म मिशन मन्जू के अभिनेता ने ट्विटर पर सीरीज की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। मल्होत्रा ने ट्विटर पर फिल्म के सदस्यों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, शूटिंग पूरी। रोहित शेट्टी के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। एक्शन से भरपूर यह सीरीज आपको दिखाने के लिए उत्साहित हूं। उनकी (रोहित शेट्टी) टीम बेहद कर्मठ और गर्मजोशी से भरी है।
उन्होंने कहा, यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग का अनुभव अभी तक के बेहतरीन अनुभवों में शुमार रहेगा। फिल्म से जुड़े सभी लोगों का इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया। आप लोगों को इंडियन पुलिस फोर्स दिखाने को बेहद उत्साहित हूं। मल्होत्रा सीरीज में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे।इसमें विवेक ओबेराय और शिल्पा शेट्टी भी पुलिस कर्मी की भूमिका में नजर आएंगे।
ईमानदारी को बरकरार रखना कला सिनेमा से सीखा : देवगन
फिल्म अभिनेता और निर्देशक अजय देवगन जल्द ही अपनी आगामी फिल्म भोला में नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने पिछले साल एक्शन फिल्म रनवे 34 का निर्देशन किया था। वहीं यू मी और हम (2008) और शिवाय (2016) जैसी फिल्मों में उन्होंने निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी किया है। अपने आदर्श निर्देशक के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी एक निर्देशक का नाम लेना मुश्किल है ।
लेकिन प्रसिद्ध फिल्म निमार्ताओं जैसे गोविंद निहलानी, महेश भट्ट, मणिरत्नम, राम गोपाल वर्मा, प्रकाश झा और रोहित शेट्टी का कैमरे के पीछे उनका सहयोग उनके विकास में काफी मददगार साबित हुआ। अजय देवगन ने कहा कि जब मैंने अपने करिअर की शुरुआत की तब कला सिनेमा में काम नहीं किया था। जिसके बाद गोविंद निहलानी की एक फिल्म तक्षक में तब्बू के साथ काम किया।
फिर मैंने भट्ट साहब, रामगोपाल वर्मा, प्रकाश , रितुपर्णों घोष और मणिरत्नम जैसे निमार्ताओं के साथ काम किया। देवगन ने कहा कि मैंने व्यावसायिक फिल्मों से बहुत कुछ सीखा है और कला फिल्मों से ईमानदारी और वास्तविकता को बरकरार रखना भी सीखा है। मैंने हर निर्देशक से सीखा है।
अभिनेता का मानना है कि आज मुख्यधारा और स्वतंत्र फिल्मों के बीच की रेखा धुंधली हो गई है और भोला के साथ उन्होंने सिनेमा की इन दो धाराओं को मिलाने का प्रयास किया है। अभिनेता ने कहा कि मैं फिल्म के हर पहलू पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था। फिल्म निर्माण कहानी कहने के बारे में है, इसलिए मैं कहानी कहने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था।फिल्म भोला लोकेश कनकराज द्वारा लिखित और निर्देशित तमिल हिट फिल्म कैथी का हिंदी रूपांतरण है जिसमें कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाया था।
फिल्म की कहानी हाल ही में रिहा हुए एक कैदी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बेटी से मिलने निकलता है लेकिन इस दौरान वह पुलिस और ड्रग माफिया के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में फंस जाता है। यह फिल्म 30 मार्च को प्रदर्शित होगी जिसमें तब्बू और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे। फिल्म भोला में काम करने को लेकर अभिनेत्री तब्बू ने कहा कि फिल्म में काम करना बेहद अलग था क्योंकि यह पहली बार था जब मैनें देवगन को एक निर्देशक के रूप में देखा। वे पुराने अजय देवगन नहीं थे जिन्हें मैं इतने वर्षों से जानती हूं। वे कोई और ही थे। भोला अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स द्वारा समर्थित है।
‘गदर 2’ के पहले पोस्टर में हथौड़े के साथ दिखे सनी देओल
फिल्म ‘गदर 2’ के निर्माताओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिसमें इसके शीर्ष कलाकार सनी देओल एक हथौड़े के साथ दिखाई दे रहे हैं। वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के अगली कड़ी के रूप में आ रही ‘गदर 2’ में अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी दिखाई देंगे। पहली फिल्म बनाने वाले अनिल शर्मा ने ही जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित दूसरी फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म के आज जारी पोस्टर में देओल को एक बड़े हथौड़े के साथ देखा जा सकता है जिसमें टैगलाइन ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ लिखी है।
शर्मा ने कहा कि ‘गदर 2’ के पहले पोस्टर को जारी करते हुए उनकी टीम बहुत उत्साहित महसूस कर रही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि ‘गदर-एक प्रेम कथा’ मेरी फिल्म नहीं है बल्कि जनता की फिल्म है और इसने भारतीय फिल्म उद्योग के प्रतिमान बदल दिए। पहली फिल्म 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि में भारतीय सिख तारा सिंह (देओल) और पाकिस्तानी मुस्लिम महिला सकीना (अमीषा पटेल) की प्रेम कहानी पर आधारित थी।
‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।