बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर पिछलें कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने हुए हैं। अभिनेता ने 19 फरवरी 2022 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी की है। फरहान और शिबानी अपनी इस शादी से जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं हाल ही में उनकी वेडिंग पार्टी रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारें मौजूद थे। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण से लेकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आई थीं। इस दौरान की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी के 5 दिन बाद यानी 24 फरवरी 2022 को उनके दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने दोनों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में कई स्टार्स ने शिरकत की थी।इस दौरान नई दुल्हन शिबानी ने ग्रे कलर की प्लंजिंग नेकलाइन हाई-स्लिट ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स, टॉप हेयर बन और मिनिमल मेकअप किया था।
वहीं फरहान की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ व्हाइट शर्ट और पैंट पहना था और ब्लैक स्नीकर्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था।
इस वेडिंग पार्टी में करीना कपूर खान से लेकर दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा और सुहाना खान तक ने पार्टी में शिरकत की थी। इस दौरान करीना कपूर खान ने अपनी दोस्त मलाइका, अमृता और बहन करिश्मा के साथ पार्टी में पहुंची थी। इस गर्ल गैंग ने पार्टी के लिए ब्लैक कलर को चुना था।
एक तरफ जहां करीना मिनी ब्लैक ड्रेस में नजर आईं तो वहीं मलाइका अरोड़ा ट्रांसपेरेंट थाई-हाई स्लिट ड्रेस में दिखीं थीं। दूसरी तरफ अमृता ब्लैक गाउन और करिश्मा कपूर ने चमकती शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी।
उधर दीपिका पादुकोण की बात करें तो उन्हें ब्लैक हगिंग ड्रेस में देखा गाय था, जिसमें वो खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ अभिनेत्री ने अपने लुक को टाइट हेयर बन, स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्लैक हील्स से पूरा किया था।
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की इस पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और आर्यन खान भी पहुंचे थे। सुहाना के लुक को देखें तो उन्होंने पैंट स्टाइल ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी और आर्यन ने ब्लैक डेनिम और व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट में केरी हुआ था। इसी के साथ पार्टी में अनन्या पांडे भी मौजूद थीं, उन्होंने भी ब्लैक कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई थी।
इस शानदार पार्टी में विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, कुणाल खेमू, सोहा अली खान, मृणाल ठाकुर, फरहान खान समेत बी-टाउन के कई स्टार्स ने अपने ग्लैमरस अंदाज से जलवां बिखेरा था।