फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत और उनकी एडवोकेट दोस्त फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि दोनों ने एक प्रेस कांफ्रेंस में एक महिला की आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर उस पर अपमानजनक टिप्पणी की। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। राखी सावंत के खिलाफ यह एफआईआर एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने करवाई है।
जानकारी के मुताबिक, राखी सावंत और उनकी वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए, 500, 504, 509 और आईटी अधिनियम 67 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शर्लिन चोपड़ा का आरोप है कि राखी और फाल्गुनी ने मीडिया के सामने गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनका अश्लील वीडियो दिखाया था। इसके बाद पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि इन दिनों शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच खूब जुबानी जंग चल रही है। शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म निर्माता साजिद खान पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है। पिछले महीने इस मामले में उन्होंने साजिद खान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। साजिद खान फिलहाल बिग बॉस हाउस में हैं, वह शो के 16वें सीजन का हिस्सा हैं। शर्लिन ने साजिद की बिग बॉस में एंट्री पर भी सवाल उठाए थे और कहा कि मीटू के आरोपी की शो में एंट्री नहीं होनी चाहिए। इसके बाद, राखी सावंत ने खुले रूप से साजिद खान का सपोर्ट किया और शर्लिन पर आरोप लगाए। तब से दोनों अभिनेत्रियां एक-दूसरे पर जमकर वार कर रही हैं।
राखी ने कहा था कि शर्लिन किसी ना किसी पर झूठे आरोप लगाती रहती हैं। इसके बाद शर्लिन ने पलटवार करते हुए राखी पर बॉयफ्रेंड और पति बदलने का आरपो मढ़ा था। उन्होंने कहा कि राखी भाड़े के पति और बॉयफ्रेंड रखती हैं और फिर उन्हें कंगाल करके छोड़ देती हैं।
राखी ने पापराजी के सामने यह भी कहा कि पुलिस जानती है कि किस शिकायत में योग्यता है और किसमें नहीं। उन्होंने आगे कहा, “उनके खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दी, कोर्ट ने साजिद खान को सजा-ए-फासी या काला पानी की सजा ही नहीं दी। तुम मेकअप 4 किलो का लगा के, साड़ी पहन के, मीडिया के सामने दूसरों पे दोष लगाती हो। शर्म नहीं आते तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब नहीं जाती तुम।”