सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इसे लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है, लेकिन अब सस्पेंस खत्म हो गया है। अनुष्का शर्मा ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके अलावा टि्वटर पर बनाए गए ‘सुल्तान’ ऑफिशियल पेज पर भी अनुष्का के फिल्म में होने की पुष्टि की गई है। आपको बता दें कि अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही ‘सुल्तान’ में सलमान हरियाणा के पहलवान की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी, जिस दिन शाहरुख की ‘रईस’ भी रिलीज होगी।
Meet Sultan’s Leading Lady! #SultanLeadingLady pic.twitter.com/M4GevELrLS
— Sultan Official (@SultanTheMovie) January 8, 2016
Read Also: क्या सलमान खान फिर बनेंगे ‘राधे, जल्द बनेगा ‘तेरे नाम’ का सीक्वल! आपको याद दिला दें कि सितंबर 2015 में अनुष्का शर्मा ने ही सलमान के अपोजिट काम करने संबंधित खबरों का खंडन किया था। अनुष्का ने टि्वटर पर लिखा था, ‘यहां मैं शूटिंग में व्यस्त हूं और मैंने पढ़ा है कि मेरी अगली फिल्म ‘सुल्तान’ है। मेरी खबर निराशजनक है। मैं हमेशा एक से ज्यादा फिल्म करती हूं, लेकिन इस बार मैं एक के लिए प्रतिबद्ध हूं।’ बहरहाल, पहले अनुष्का ने चाहे भी लिखा हो, लेकिन उनका ताजा ट्वीट तो यही कहता है कि वह ‘सुल्तान’ में सलमान खान की बेगम बनने जा रही हैं।
👊🏼SULTAN👊🏼 pic.twitter.com/q54PWau1YG — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 8, 2016
अनुष्का से पहले इस फिल्म में काम करने को लेकर दीपिका, परिणीति, कीर्ति सेनन का नाम सामने आ चुका है। लेकिन अब लगता है कि अनुष्का ही इस फिल्म में काम करेंगी।