देश के कई राज्यों में कोयले की कमी की वजह से लगभग 10 घंटे की अघोषित बिजली कटौती की खबरें सामने आ रही हैं। यूपी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि अब वो अधिक बिजली उत्पादन करने में सक्षम हैं जबकि दिल्ली के सीएम का कहना है कि कोयले का स्टॉक खत्म होने वाला है। इस बीच फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने सरकार पर तंज कसा है।
देश कोयले की कमी से कट रही बिजली की खबर शेयर करते हुए फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा कि “मेरे प्यारे देशवासियों, ये सब कुछ अच्छे दिन की श्रेणी में ही आता है। तकलीफ हो रही है तो जाओ भाड़ में। देश के लिए थोड़ा बहुत त्याग करना सीखो।” विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोग अपनी राय दे रहे हैं।
सूरज पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वैसे भीषण गर्मी का कारण भी मोदी जी हैं क्या? यूपी वाले महराज से संपर्क करो और सिमला का लुप्त उठाओ।’ इरशाद अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कोयला और बिजली तो बस शुरुआत है, लगता है साहेब श्रीलंका बनाकर ही मानेंगे।’ सुमित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गर्मी, गुजार लेंगे लेकिन सुन लो, आएगा तो मोदी ही।’
शेव बिहारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गर्मी के मौसम मे गर्मी, बारिश के मौसम मे बारिश, ठंड के मौसम मे ठंड नही लगेगी तो लोगों को एहसास नहीं होगा कि कौन-सा मौसम चल रहा है। लोगों को हर मौसम का मजा लेना चाहिए।’ आनंद यादव ने लिखा कि ‘प्रधान जी बड़ी कोशिशों से देश को रामराज्य की ओर ले जा रहे हैं, राम राज्य में भी बिजली नहीं थी इसलिए बिजली को लेकर परेशान ना हों।’
अनिकेत कुमार ने लिखा कि ‘ये बिजली कटौती भी मोदी जी ने सोच समझ कर की है ताकि हिंदू इस भीषण गर्मी में सो ही ना पाएं।ये मोदी जी की हिंदुओं को जगाए रखने के लिए एक अद्वितीय पहल है जो आप जैसे लोग नहीं समझ पाएंगे।’ अजय त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे कुछ दिनों के लिए सोच लो कि इस वक्त देश में कांग्रेस की सरकार है बस!’
विक्रांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर अच्छे दिन की श्रेणी में आता है तो तकलीफ कैसी? कम से कम तंज तो ठीक से कस लो, या फिर सिर्फ ट्वीट फोड़ने से मतलब है।’ हानिफ शेख नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यकीन मानिए जब देश मे चुनाव की सरगर्मी रहती है, तभी तक आपके अच्छे दिन रहते है। बाद में तो आप जानते ही हैं।’