यासीन मलिक की मनमोहन सिंह के साथ तस्वीर शेयर कर बोले बॉलीवुड डायरेक्टर- आतंकियों से अच्छी दोस्ती है, आ रहे ऐसे कमेंट
फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मनमोहन सिंह की अलगाववादी नेता यासीन मलिक से साथ फोटो शेयर कर लिखा...

बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए विपक्ष पर हमला बोलते रहते हैं। इतना ही नहीं कई बार वो अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। ताज़ा मामला राहुल गांधी के ट्वीट से जुड़ा हुआ है। हाल ही में राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।’ राहुल का ये ट्वीट अशोक पंडित को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अलगाववादी नेता यासीन मलिक के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘कई आतंकवादियों से अच्छी है दोस्ती। न जाने कितने लोगों को इनसे मरवाया और आगे भी मरवा सकते हैं।’
कई आतंकवादियों से अच्छी है दोस्ती !
ना जाने कितने लोगों को इनसे मरवाया और आगे भी मरवा सकते हैं ! https://t.co/DTLPND2MPy pic.twitter.com/zyndoDVitC— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 10, 2020
जिसके बाद यूजर्स भी प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे हैं, एक यूज़र ने लिखा, ‘मोनी बाबा के समय सबकी चांदी थी फिर चाहे आतंकवादी ही क्यों ना हो।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने अशोक पंडित के इस ट्वीट पर राहुल गांधी से मज़े लेते हुए उन्हें टैग कर लिखा, ‘सच बोलो ये ट्वीट तुमने लिखा है? मुझे तो नहीं लगता? जिसको ये नहीं पता कि ” सवाल का जवाब” या ” जवाब का सवाल” होता है, वो ये ट्वीट लिख दे, बात हजम नहीं होती।’
यह अपराधी अभी भी ज़िंदा है!
इसके अपराध और उसको संरक्षण देने वाले लोगों का क्या?#VikasDubeyEncounter #ShukriyaYogiAdityanath https://t.co/76PBLqpcf0 pic.twitter.com/EOP4OPIclR— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 10, 2020
वहीं इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर ट्विटर पर लिखा था, ‘अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?’ जिसका रिप्लाई करते हुए अशोक पंडित ने यासीन मलिक की फोटो शेयर कर लिखा था, ‘यह अपराधी अभी भी ज़िंदा है। इसके अपराध और उसको संरक्षण देने वाले लोगों का क्या?’ जिसके बाद यूजर्स प्रियंका गांधी वाड्रा को ट्रोल करने लगे। एक यूज़र ने लिखा, ‘इसका जवाब इनके पास नहीं है साहब!!! इनको विकास दुबे की मौत का सदमा लगा है!!! काश्मीरी हिंदू पे यह आज तक नहीं बोले हैं।’
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अशोक पंडित, कांग्रेस द्वारा बीजेपी और सरकार पर निशाना साधने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें वो इससे पहले भी जब भारत-चीन विवाद को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए तो उनके विरोध में मुखर रूप से खड़े नज़र आए थे। बीते दिनों राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर कर लद्दाख में शहीद हुए जवानों पर प्रधानमंत्री मोदी से सच बोलने को कहा था। जिसके बाद अशोक पंडित भड़क उठे और उन्होंने लिखा, जिंदगी भर देश से झूठ बोलने वाले आज सच जानना चाहते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।