उदयपुर में हुई हिंसा के बाद लोगों में आक्रोश है। लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं, साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उन हस्तियों पर भी तंज कस रहे हैं जो अक्सर देश के हालात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और चिंता जाहिर करते हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लेखक, गीतकार जावेद अख्तर पर तंज कसा है।
अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा है कि “जावेद अख्तर साहब उदयपुर की घटना के बारे में तो सुना ही होगा!” एक अन्य ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा कि “पूरी हिंदू आबादी कन्हैया लाल की हत्या के लिए OIC को जिम्मेदार ठहराती है। ओआईसी खुद को मुसलमानों के रक्षक के रूप में गौरवान्वित करता है, तो उसे उन्हीं मुसलमानों की नृशंसता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: कुनाल चन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या बात करते हो पंडित जी, जावेद जी ऐसी बातों से मुखातिब नहीं रहते हैं, धर्म के अनुसार इनका कोई नुकसान नहीं हुआ है।’ दीपक जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अख्तर साहब अभी अपना बयान लिखने में बिजी हैं। कृपया परेशान न करें।’
श्याम गर्ग नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उनके कानों को सेलेक्टिव लोगों को सुनने की आदत हो गई है। आपको अब तक यह पता होना चाहिए था क्योंकि उसके पारिस्थितिकी तंत्र के कई उदाहरण हैं।’ शोभित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वह और उनका परिवार सदमे में हैं और उबरने की कोशिश कर रहा है। उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।’
राजा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये सब इन्हें ना सुनाई देता है और ना दिखाई देता है। इन्हें सिर्फ हिंदुस्तान की बुराई दिखाई और सुनाई देती है।’ अभिषेक कश्यप ने लिखा कि ‘अच्छा कलाकार अच्छा आदमी भी हो ये इनके किताब में नहीं लिखा गया है !’
बता दें कि उदयपुर में दो व्यक्तियों ने एक दर्जी, कन्हैया लाल की इसलिए निर्मम हत्या कर दी है क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। हत्या का वीडियो बनाया और फिर हत्या की जिम्मेदारी लेने का वीडियो बनाकर युवक फरार होने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।