अनुभव सिन्हा ने लिखा, अर्णब गोस्वामी को बेवजह बदनाम कर रखा है, सारे सेम हैं, यूजर्स ने पूछा- इसमें रवीश भी आते हैं क्या?
बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा अर्णब गोस्वामी को तो बेवजह बदनाम कर रखा है सारे सेम हैं। तो यूजर्स बोले...

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुभव सिन्हा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बार अनुभव ने अर्णब गोस्वामी को लेकर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, ‘सच बताऊं तो अब समय वो आ गया कि लगता है अर्णब को बेवजह बदनाम कर रखा है हमने। सारे सेम ही हैं जी।’ फिल्ममेकर का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। वहीं उनके इस ट्वीट के बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी इस बात का समर्थन करते हुए नज़र आ रहे हैं।
सच बताऊँ तो अब समय वो आ गया कि लगता है अरनब को ख़्वाहमख़्वाह बदनाम कर रखा है हमने। सारे same ही हैं जी।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 5, 2020
एक यूज़र ने अनुभव को ट्रोल करते हुए उनसे पूछा, ‘इसमें रवीश भी आते हैं क्या?’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘जब आप सारे बोलते हो तो उसमें रवीश कुमार भी आ जाते हैं। या तो आपने कभी उनका शो देखा नहीं है या फिर आपने गलती से सारे लिख दिया है।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा ‘सर आप ऐसे फेंकू लोगों पर मूवी बनाइए कसम से हिट हो जाएगी ,जैसे कूली नंबर वन,बीवी नंबर वन वैसे ही मूवी का टाइटल रखना फेंकू नंबर वन।’ इसके अलावा एक यूज़र ने लिखा, क्या बात है भाई आप और आपकी बातों के लिए मैं आपसे प्यार करता हूं आप ख़तरनाक से ख़तरनाक ट्वीट करो तो कोई बात ही नहीं होती ना कोई नाराज़ होता है। हम अगर बात भी करते हैं तो बवाल खड़ा हो जाता है।’
गौरतलब है कि फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट्स के जरिए सामाजिक एवं राजनैतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा ‘मैं मनमोहन सिंह के बारे में जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं वो ये है कि उन्होंने इतिहास को खुदको जज करने की अनुमति दी थी। उन्होंने इतिहास को ठगने की कोशिश नहीं की और उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता भी नहीं थी।’ जिसके बाद कई यूजर्स उनकी तारीफ करते नज़र आए थे।
वहीं इससे पहले उनका एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था, जिसको लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। अनुभव सिन्हा अपने उस ट्वीट में भारतीय ट्रेनों की लेट-लतीफी पर चुटकी लेते हुए तंज कसा था। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस। भारतीय रेल का नया नारा।’ जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। एक यूजर ने अनुभव को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘अमा जाओ यार फिल्में बनाओ ,मूड न खराब करो, उम्र हो गयी है तुम्हारी अनुभव सिन्हा बड़े वाले फिल्म मेकर हो काम करो।