देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इन दिनों बागेश्वर धाम नाम काफी चर्चा में है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री पर्चा बनाकर लोगों की समस्याओं को बताने और निराकरण करने के दावे करते हैं। बागेश्वर धाम की ऐसी चमत्कारिक शक्तियों को देख हर कोई हैरान है। इस बीच फिल्ममेकर अभय प्रताप सिंह ने ऐलान किया कि वो बागेश्वर धाम पर फिल्म बना रहे हैं, जिसके बाद बागेश्वर धाम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने इस खबर को गलत बताया और कानूनी कार्रवाई की बात की है।
फिल्म की टीम की तरफ से आया ऑफिशियल बयान
इसके बाद फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह की टीम की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वो बागेश्वर धाम पर फिल्म बना रहे हैं, धर्मेंद्र शास्त्री पर नहीं। स्टेटमेंट में लिखा है, ”पिछले दिनों हमारे क्लाइंट टीवी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता,लेखक निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने बतौर लेखक-निर्देशक अपनी दूसरी फिल्म ‘बागेश्वर धाम’ अनाउंस की, जो पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित नहीं है बल्कि यह फिल्म बागेश्वर धाम की महिमा और सनातन धर्म पर आधारित है। बागेश्वर धाम सरकार वीरेंद्र शास्त्री जी के ऑफिशल फेसबुक..टि्वटर और इंस्टाग्राम अकाउंट..पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात की है…हमारे लेखक निर्देशक अभय प्रताप सिंह और पूरी टीम इस बात का विरोध करती है। घटना की साक्ष्य और सत्यता के साथ हम लोग बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।”
रिपोर्ट्स की मानें तो अभय प्रताप सिंह की इस फिल्म के जरिए छतरपुर-खजुराहो हाईवे से सटे गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम की धार्मिक महत्ता को दिखाया जाएगा। निर्देशक ने बागेश्वर धाम पर फिल्म बनाकर उनके मानवतावादी और सामाजिक कार्यों को सिनेमा के जरिए पेश करने का फैसला किया है। बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर निर्देशन में भी खुद अभय प्रताप सिंह ही करेंगे और फिल्म को एपीएस पिक्चर्स के प्रोडक्शन तले बनाया जाएगा।
क्या होगा फिल्म का टाइटल
गौरतलब है कि निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने फिल्म का टाइटल ‘बागेश्वर धाम’ ही चुना है। फिल्ममेकर ने इस टाइटल को पहले ही आधिकारिक रूप से रजिस्टर भी करा लिया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के अलग-अलग लोकेशन और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में की जाएगी। हांलाकि फिल्म के लिए मेकर्स ने अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। कास्टिंग पर काम जारी है।
फिल्म के कास्ट के बारे में पूछे जाने पर अभय प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘फिलहाल इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। इस वक्त मैं बस इतना ही बता सकता हूं कि बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों से अलग-अलग रोल को लेकर बातचीत चल रही है। जल्द ही सारे दिग्गज अभिनेताओं के नाम का खुलासा भी कर दिया जाएगा।’