दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहते हैं फवाद खान
34 वर्षीय फवाद खान ने 2014 में फिल्म ‘खूबसूरत’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर भी थीं।

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एक फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है। उनका मानना है अभिनेत्री के साथ काम करना बहुत रोमांचक होगा। 34 वर्षीय फवाद ने 2014 में फिल्म ‘खूबसूरत’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर भी थीं। इस वर्ष उनकी फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ रिलीज हुई है। फिलहाल फवाद करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर हैं।
फवाद ने कहा, ‘मैं दीपिका पादुकोण के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह अद्भुत रहेगा।’ फवाद ने यहां मनीष मल्होत्रा के परिधान में दीपिका के साथ रैंप पर जलवा बिखेरा। अभिनेता ने बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के स्टाइल की तारीफ करते हुए उन्हें फैशन का रॉकस्टार बताया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App