Sonu Sood, Shahrukh Khan: ‘दबंग’ एक्टर सोनू सूद अपने फैंस के बीच हर किसी की मदद करने और सपोर्ट करने के लिए पॉपुलर हैं। ऐसे में उनके एक फैन ने एक्टर से बड़ी अनोखी विश की डिमांड कर दी। 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे पर दुबई के ‘बुर्ज खलीफा’ पर एसआरके को स्पेशल तरह की बर्थडे विश मिली। ऐसे में सोनू सूद के एक फैन ने भी सोनू सूद से रिक्वेस्ट की कि वह भी शाहरुख के नाम की तरह अपना नाम बुर्ज खलीफा पर देखना चाहते हैं।

फैन ने ट्वीट कर सोनू से कहा- ‘शाहरुख के जन्मदिन पर बुर्ज खलीफा लाइट-अप हुआ,सोनू सर 5 नवंबर को मेरा बर्थडे है। ऐसे ही बुर्ज खलीफा पर सेलीब्रेशन करावादो। प्लीज।’ स्माइली के साथ फैन ने ये बात सोनू को कही। इस पर सोनू सूद ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने इस फैन को जवाब देते हुए लिखा- ‘बस आपका जन्मदिन 3 दिन लेट हो गया भाई। ख़ैर थोड़ी से मेहनत करो और नाम कमाओ ज़िंदगी में। फिर देखना bhurj khalifa क्या आसमान पे नाम लिख देगी दुनिया।’

सोनू सूद के इस जवाब ने कई सारे फैंस का दिल जीत लिया। एक फैन ने लिखा- ‘कुछ भी requests करते हैं लोग। मेहनत करो, एक दिन सब मिलेगा। किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं रहेगी फिर… हैट्स ऑफ सोनू सूद सर कि ऐसे ट्वीट्स को भी वह रिप्लाई करते हैं। यह दर्शाता है कि आप कितने अच्छे इंसान हैं।’ तो किसी ने सोनू सूद का स्केच बना कर उन्हें सम्मान दिया और कहा आई लव यू सर।

एक यूजर ने लिखा- ‘पैसों की कुछ सीमाएं होती हैं, जिन्हें पार करने के लिए, पैसों के पास कोई साधन नहीं होता..) सोनू सूद भाई।’ एक यूजर ने लिखा- ‘सोनू भाई जो आपने कमाया है ना, वो कोई मैच नहीं कर सकता। आप महान हैं।’