Entertainment Top 4: बटला हाउस की मिशन मंगल की जंग से लेकर, सेक्रेड गेम्स-2 का रिलीज टाइम चेंज होने तक, पढ़ें बड़ी खबरें
Entertainment Top 4: हम लेकर आए हैं आपके लिए सिनेमाघरों में फिल्मों के बीच और नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज के बीच होने वाली टक्कर की जानकारी। इसके अलावा जानिए बी-टाउन में इनदिनों क्या चल रहा है।

Entertainment Top 4 News: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में हो रही है हलचल? स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में जॉन अब्राहम की बटला हाउस और अक्षय कुमार की मिशन मंगल रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों को लेकर लोगों में क्रेज है। वहीं नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स 2 को लेकर भी काफी बज है। ऐसे में हम लेकर आए हैं आपके लिए इन बड़ी फिल्मों और वेबसीरीज के बीच होने वाली टक्कर की जानकारी। इसके अलावा जानिए बी-टाउन में इनदिनों क्या चल रहा है।
1. 15 August New Movie Release: बटला हाउस-मिशन मंगल की टक्कर, सेक्रेड गेम्स-2 का चलेगा जादू- 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल'(Mission Mangal), जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’ (Batla House) और नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ (sacred games 2) रिलीज हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है। यही कारण है कि लोग ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सबसे पहले वह किस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर जाएं। यदि आपके मन में भी फिल्मों को लेकर है कंफ्यूजन तो पढ़िए ‘बटला हाउस’, ‘मिशन मंगल’ और ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की राय, क्रिटिक्स का अनुमान, फिल्मों की कमाई को लेकर क्या चल रही है चर्चा- पढ़ें पूरी खबर
2. Sacred Games 2 रिलीज, Netflix को इस वजह से लॉन्च टाइम करना पड़ा चेंज- Netflix में एक बार फिर से सेक्रेड गेम्स के पार्ट 2 (Sacred Games 2) की शुरुआत होने जा रही है। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस वेब सीरीज के टाइम में बदलाव किया गया है। पहले यह भारतीय समयानुसार दिन में 12 बजे रिलीज होने वाला था लेकिन अब ये 14 की रात 12 बजे ही यानी तारीख 15 लगते ही इसे रिलीज कर दिया गया। ऐसे में इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों को 12 घंटे पहले ही इसे देखने का मौका मिला। तो आप आज रात भी इस मूवी को देखने का प्लान बना सकते हैं। इस बार सेक्रेड गेम्स को 8 भागों में बांटा गया है। पढ़ें पूरी खबर
3. Batla House को रिलीज से पहले लगा था झटका, जॉन अब्राहम की फिल्म से हटाए गए ये दो सीन – बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बटला हाउस’ 15 अगस्त को रिलीज हो गई है। 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को रिलीज होने की मंजूरी दे दी है। हालांकि फिल्म पर रिलीज से कुछ वक्त पहले ही गाज गिरी है। कोर्ट के आदेश के बाद निर्माताओं ने फिल्म से दो सीन हटा लिए हैं। दरअसल बटला हाउस एनकाउंटर केस में ट्रायल झेलने और ट्रायल कोर्ट से उम्रकैद की सजा पाने वाले शाहजाद अहमद ने फिल्म के कुछ सीन्स का विरोध किया था। उन सीन्स के खिलाफ उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में दावा किया गया था कि फिल्म में बम धमाकों और एनकाउंटर के बीच तार जुड़े हुए दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
4. अक्षय कुमार ने रिपोर्टर के फोन कॉल का दिया जवाब, देखें अंजान शख्स से बातचीत का मजेदार वीडियो – अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज होने के चलते अक्षय कुमार अपनी टीम संग प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर का फोन बजने लगा। रिपोर्टर के फोन कॉल का जवाब खुद अक्षय कुमार ने दिया। अंजान शख्स और अक्षय कुमार के बीच हुई बातचीत का मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर