Entertainment News Highlights 26 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं।’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स अब इस शो का न सिर्फ एक यूनिवर्स बनाने वाले हैं, बल्कि वो इस पर एक फिल्म भी बनाएंगे। प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसकी अनाउंसमेंट की और साथ ही पूरा प्लान भी शेयर किया। असित मोदी ने यह भी बताया कि वह हर कैरेक्टर पर गेम भी लॉन्च करेंगे। वहीं शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, राशि खन्ना और केके मेनन स्टारर वेब सीरीज ‘फर्जी’ देशभर में धमाल मचा रही है। इस वेब सीरीज ने नया रेकॉर्ड बना लिया है। फर्जी ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज का रेकॉर्ड बना लिया है। शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें सभी को शुक्रिया कहा है। मनोरंजन जगत की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहे…
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने हाल ही में वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या कर ली। एक्ट्रेस की मौत के बाद से उनके बॉयफ्रेंड समर सिंह लापता बताए जा रहे हैं।
भोजपुरी सिनेमा से दुखद खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर ली है।
ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पेश करने जा रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी मुख्य भूमिका में हैं।
27 मार्च को साउथ सुपरस्टार राम चरण का बर्थेडे है। जिसका जश्न की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने अपनी अपकिंग फिल्म RC15 के सेट पर कियारा सहित और भी लोगों के साथ जन्मदिन मनाया है।
बॉलीवुड एक्टर नवाजु्द्दीन सिद्दकी ने अपने भाई शमसुद्दीन के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि का केस फाइल किया है। इसके अलावा नवाज ने भाई के ऊपर धोखा देने, उनके पैसों का दुरुपयोग करने जैसे आरोप लगाए हैं।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को राजस्थान से ईमेल भेजकर एक बार फिर धमकी दी गई है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 'फर्जी' देशभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन चुकी है ।
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का यूनिवर्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। यही नहीं प्रोड्यूसर इस पर एक फिल्म भी बनाएंगे। शो प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसकी अनाउंसमेंट की और साथ ही पूरा प्लान भी शेयर किया। असित मोदी ने यह भी बताया कि वह हर कैरेक्टर पर गेम भी लॉन्च करेंगे।