Entertainment News Highlight 2 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं, मुंबई में NMACC के इवेंट के दूसरे दिन बॉलीवुड के सितारों का तांता लगा। शाहरुख खान, सलमान खान समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियां इसमें पहुंचीं। मुकेश अंबानी का परिवार भी इसमें शामिल हुआ। इस दौरान मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत और उनकी बहू राधिका मर्चेंट ने पैपराज़ी के सामने पोज़ दिया। इवेंट में प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ नजर आईं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की खबरें तेज होती जा रही है। अजय देवगन ‘भोला’ का प्रदर्शन तीसरे दिन दो दिनों के मुकाबले काफी अच्छा रहा। वहीं बात अगर नानी की फिल्म दसारा की करें तो रिलीज के तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है। ऐसी और खबरों के लिए पढ़ते रहें…
कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वरुण धवन स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं वो तभी स्टेज पर गिगी को लेकर आते हैं और फिर उन्हें अपने गोद में उठा लेते हैं और उनके गालों पर किस करते हैं।
रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दोनों स्टेज पर फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्ला गुड़ियां' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वहीं परफॉर्मेंस के दौरान रणवीर प्रियंका को किस करते हैं।
मुकेश अंबानी के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं। दरअसल आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता दूसरी बार मां बनने वाली है
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के दूसरे दिन ऑडिटोरियम में भयंकर डांस किया। इनकी जोशीली परफॉर्मेंस देखकर हर कोई हैरान रह गया। इन्होंने RRR के गाने 'नाटू नाटू' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
साउथ स्टार राम चरण क पत्नी उपासना कामिनेनी अपनी प्रेग्नेंसी फेज में दुबई में हैं और वहीं पर उनका बेबी शावर भी हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर और रैपर बादशाह बादशाह जल्द ही गर्लफ्रेंड ईशा रिखी से शादी करने वाले हैं। बता दें कि बादशाह की पहले से एक बेटी भी है।
मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन फिल्म सितारों का मेला लगा रहा। तो वहीं इस इवेंट में अंबानी परिवार भी शामिल हुआ।
पहले दो दिनों की तुलना में तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर भोला का भौकाल देखने को मिला है। पहले दिन फिल्म ने जहां 11.20 और दूसरे दिन 7.40 करोड़ अपने नाम किए थे, वहीं तीसरे दिन इस नंबर में उछाल देखने को मिला है। रिपोर्च के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने 12.10 करोड़ का कलेक्शन किया है।