Entertainment News Highlights 11 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कपिल शर्मा न्यूज चैनल पर खास बातचीत करने वाले हैं, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने जीवन के बारे में कई खुलासे करेंगे। रानी मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर जाती हैं और करण जौहर को गले मिलकर उनके पैर छू लेती हैं। इसके अलावा पठान को रिलीज हुए 46 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने 7वें शुक्रवार को 0.38 करोड़ का कलेक्शन किया है। टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर 10 मार्च को आग लग गई। सतीश कौशिक अपनी मौत से पहले जिस फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे, वह एक वांटेड बिजनेसमैन ने आयोजित की थी। उस फार्महाउस से पुलिस को कुछ दवाएं मिली हैं।
मनोरंजन की खबरों का अपडेट 11 मार्च
कपिल शर्मा ने सुधीर चौधरी के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह आत्महत्या करना चाहते थे।
कपिल शर्मा ने आजतक में खास बातचीत के दौरान बताया कि एक बार उन्होंने पीएम मोदी को अपने शो में आने का न्योता दिया था।
साउथ सुपरस्टार राम चरण और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर के प्री इवेंट में नजर आए।
उर्फी जावेद ने बांस की टोकरी की ड्रेस बनाकर पहनी, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
राखी सावंत पर बीते दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जिससे वह उभरने की कोशिश कर रही हैं। वह अपने एक म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह बोल्ड ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखीं।
पुलिस ने जांच में पाया होली वाले दिन जिस पार्टी में सतीश कौशिक शामिल हुए थे, वह एक वांटेड बिजनेसमैन ने आयोजित की थी, जिसके ऊपर कई केस दर्ज हैं।
सतीश कौशिक की मौत से पहले उन्होंने दिल्ली के एक फार्महाउस में पार्टी की थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस जांच में पुलिस को वहां से कुछ दवाएं मिली हैं।
व्हाइट ड्रेस पहले सबा आजाद किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं।
सलमान खान ने फिल्मों में आने से पहले कैंपा कोला का विज्ञापन
किया था, जो अब वायरल हो रहा है।
दिल्ली शराब कांड में सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल को वजीर बताया है।
सतीश कौशिक और गोविंदा साथ में कई फिल्में कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। अब गोविंदा को अपने जोड़ीदार की कमी खल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पुराने समय की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
रानी मुखर्जी ने करण जौहर की कई फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वह काफी अच्छे दोस्त हैं। एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें रानी करण के पैर छू रही हैं।
हॉलीवुड, बॉलीवुड और भोजपुरी समेत सारे अपडेट्स यहां पढ़ें।