scorecardresearch

Entertainment News Highlights: नई दुल्हन के लिए सजा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल्ली वाला घर, राखी सावंत नहीं चाहतीं आदिल को मिले बेल

Entertainment News Live Update: राखी सावंत के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सिद्धार्थ-कियारा जल्द अपनी शादी का रिसेप्शन देने वाले हैं।

Entertainment LIVE Update | Sid Kiara Wedding | Rakhi Sawant
Entertainment LIVE Update

Entertainment News Updates 9 February 2023: कियारा आडवाणी, अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनके दिल्ली वाले घर आ चुकी हैं। राखी सावंत कोर्ट में जज से गुहार लगाने पहुंचीं। वह चाहती हैं कि आदिल को बेल न मिले। राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने आदिल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि आदिल ने राखी को पीटा है। उनके खिलाफ चोरी जैसे मामले भी दर्ज हैं। मनोरंजन जगत की आज की सारी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए देखें अपडेट्स।

Live Updates

एंटरटेनमेंट लाइव न्यूज अपडेट 9 फरवरी

18:38 (IST) 9 Feb 2023
कपिल शर्मा और गुरु रंधावा का गाना ‘अलोन’ हुआ रिलीज़

कपिल शर्मा और गुरु रंधावा गाने में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

18:37 (IST) 9 Feb 2023
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ से रिलीज हुआ Character Dheela 2.0 गाना

Character Dheela 2.0: कार्तिक आर्यन गाने में अपने स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं। गाना बेहद खूबसूरत है।

18:36 (IST) 9 Feb 2023
रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के नये गाने का पोस्टर आउट

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' के मेकर्स ने हाल ही फिल्म से उनका पहला गाना रिलीज किया था। ये गाना आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया। फैन्स ने गाने में रणबीर और श्रद्धा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया। लेकिन अब मेकर्स फिल्म का दूसरा गाना रिलीज करने की तैयारी कर रहें है। इस गाने के बोल है 'प्यार होता कई बार है'। ये रणबीर का सोलो सॉन्ग है जिसमें 'प्यारा' और 'लवेबल' मक्कार के रूप में उनका स्वैग देखते ही बनता है।

17:39 (IST) 9 Feb 2023
नेहा कक्कड़-अरिजीत सिंह का रोमांटिक गाना ‘गम खुशियां’ 13 फरवरी को होगा रिलीज

वैलेंटाइन डे के मौके पर रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ पर फिल्माया गाना 'गम खुशियां' रिलीज होगा, जिसे अरिजीत सिंह ने नेहा के साथ गाया है।

17:02 (IST) 9 Feb 2023
राखी सावंत के पति पर लग सकती हैं और भी धाराएं

राखी के पति आदिल पर और भी धाराएं लग सकती हैं, ये बात राखी के वकील ने बोली है।

16:38 (IST) 9 Feb 2023
Gadar 2 में अशरफ अली का किरदार निभा सकते हैं Pathan के ये एक्टर

गदर 2 में अशरफ अली का किरदार निभाने के लिए 'पठान' में जनरल कादिर के रोल में दिखने वाले मनीष वाधवा का नाम सामने आ रहा है।

15:57 (IST) 9 Feb 2023
Selfiee का दूसरा गाना ‘कुड़िए नी तेरे’ गाना हुआ रिलीज

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' गाना 'कुड़िए नी तेरे' गाना रिलीज हो गया है।

15:41 (IST) 9 Feb 2023
राखी सावंत नहीं चाहतीं आदिल दुर्रानी को मिले बेल

राखी सावंत आज कोर्ट में जज के सामने अपने सारे सबूत लेकर पहुंची हैं। राखी का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है, उनके फोन से ओटीपी लेकर उनके साथ 1.5 करोड़ का घोटाला किया गया है। उनके पास सारे सबूत हैं और वह चाहती हैं कि आदिल को बेल न मिले।

15:30 (IST) 9 Feb 2023
प्रभास संग कृति सेनन की सगाई पर एक्टर की टीम ने तोड़ी चुप्पी

प्रभास और कृति सेनन को लेकर बीते कई दिनों से खबर आ रही है कि वह दोनों रिलेशनशिप में हैं और अगले हफ्ते सगाई करने वाले हैं। इसपर अब एक्टर की टीम ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस खबर को अफवाह बताया है।

14:52 (IST) 9 Feb 2023
राखी सावंत के पूर्व पति ने किया एक्ट्रेस का सपोर्ट, बोले-वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकती

राखी सावंत के जीवन में हो रही हलचल पर उनके पूर्व पति रितेश लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

14:42 (IST) 9 Feb 2023
राखी सावंत के नाम पर हैं 6 गाड़ियां

राखी सावंत के पति आदिल को लेकर कई नए खुलासे हो रहे हैं।

10:37 (IST) 9 Feb 2023
राखी ने आदिल से वापस मांगे अपने 1.5 करोड़ रुपये

राखी सावंत और आदिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राखी आदिल से वादा ले रही हैं कि आदिल उनके 1.5 करोड़ उन्हें वापस कर देंगे। आदिल वीडियो में वादा करते दिख रहे हैं कि वह 4 महीने में उनका सारा पैसा लौटा देंगे।

09:47 (IST) 9 Feb 2023
कियारा को सिद्धार्थ की मां ने बताया ‘घर की लक्ष्मी’

सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां कियारा से काफी खुश हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके घर लक्ष्मी आई है।

09:36 (IST) 9 Feb 2023
कियारा के स्वागत में रोशन हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल्ली वाला घर

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दिल्ली आ चुके हैं। नए दुल्हन के स्वागत में सिद्धार्थ के घर को लाइट्स से सजाया गया है।

09:34 (IST) 9 Feb 2023
आदिल ने राखी सावंत को गिलास फेंककर मारा था; भाई ने किया खुलासा

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के मामले में एक्ट्रेस के भाई लगातार बयान दे रहे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि आदिल ने राखी को बहुत बार मारा-पीटा है। उन्होंने राखी को गिलास फेंककर मारा था। सुनिए पूरा बयान…

मनोरंजन से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें…

जरूर पढ़ें: सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें ×