बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) को लेकर चर्चा में हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का मोशन पोस्ट रिलीज किया जा चुका है।
वहीं फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी रिलीज किया जाएगा। इसी बीच इमरान हाशमी का एक ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में वह ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फोटो के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि ऐश्वर्या के साथ नहीं तो उनकी फोटो के साथ ही सेल्फी ले लेते हैं।
इमरान हाशमी ने किया ट्वीट
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में वह अक्षय कुमार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं फोटो के बैकग्राउंड में ऐश्वर्या राय का एक पोस्टर लगा हुआ। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने लिखा कि ‘चलो उनके साथ नहीं तो उनकी फोटो के साथ सेल्फी ही सही, क्यों।’ इसके साथ उन्होंने अक्षय कुमार के टैग किया है।
एक्टर ने ऐश्वर्या राय को बताया था ‘प्लास्टिक’
यह पहली बार नहीं है जब इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को लेकर टिप्पणी है। इससे पहले वह एक्ट्रेस को लेकर बयान दे चुके है। दरअसल इमरान हाशमी चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण पर पहुंचे थे। करण जौहर ने उनके साथ एक रैपिड फायर खेला था। इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बता दिया था। बाद में एक्टर ने अपने इस बयान को लेकर ऐश्वर्या राय से माफी भी मांगी थी। इसी के साथ उन्होंने खुद को एक्ट्रेस का बहुत बड़ा फैन भी बताया था।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘सेल्फी’
पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सेल्फी’ अगले महीने 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘सेल्फी’ पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत मलयालम हिट फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की हिंदी रीमेक है। वहीं इमरान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस फिल्म के बाद सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ में अभिनय करते दिखाई देंगे।