Happy Birthday Emraan Hashmi: मशहूर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 24 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा किसिंग सीन को लेकर चर्चा में रहे हैं। इमरान हाशमी वो बॉलीवुड एक्टर हैं, जिन्होंने सबसे पहले बोल्ड किसिंग सीन दिया था, इसके बाद उनका नाम सीरियल किसर भी पड़ गया। उस वक्त इमरान हाशमी काफी चर्चा में थे।
उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने वाले हैं, जब एक फिल्म के कारण पाकिस्तान तक में हलचल मच गई थी।
जी हां! हम बात कर रहे हैं साल 2008 में आई फिल्म ‘जन्नत’ के बारे में। ये फिल्म बड़ी हिट रही थी और इसमें हाशमी बूकि बने थे। उनके साथ फिल्म में सोनल चौहान थीं, दोनों की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म का एक सीन सबको आज भी याद होगा, जिसमें इमरान बीच सड़क में गाड़ी रोककर एक्ट्रेस को प्रपोज करते हैं।
ये फिल्म न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी रिलीज की गई थी। हाशमी की फैन फॉलोइंग ऐसी कि फिल्म को देखने वहां हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे। जिसके कारण सिनेमाघरों के बाहर आफत का माहौल बन गया था। लोगों के जमावड़े के कारण वहां भगदड़ तक मच गई थी।
इमरान हाशमी ने ‘गैंग्सटर’, ‘फुटपाथ’ जो उनका डेब्यू था, जैसी कई फिल्में की हैं। लेकिन वह मशहूर ‘मर्डर’, ‘आशिक बनाया आपने’ से हुए। इसके बाद भी वह कई फिल्मों में नजर आए। लेकिन आज भी लोग उन्हें इन फिल्मों से ही याद करते हैं। उनकी फिल्म जन्नत भी उनके लिए लकी साबित हुई थी।
बात उनके हालिया वर्क फ्रंट की करें तो वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म Selfiee में नजर आए। ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि ये दर्शकों के दिल में जगह बनाने में नाकामयाब रही। फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है।