बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं। ‘राधे’ के बाद फैन्स अब सलमान की अगली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान से उनकी फिल्म के प्रमोशन और इंटरव्यूज़ के दौरान एक सवाल कई बार पूछा जाता है- आप शादी कब करेंगे? एक्टर ऐसे सवालों पर नाराज़ भी हो जाते हैं। लेकिन एक बार सलमान खान ने यही सवाल प्रोड्यूसर एकता कपूर से पूछ लिया था।
सलमान ने ये सवाल रियलिटी शो ‘Bigg Boss’ के एक एपिसोड के दौरान पूछा था। सलमान इस शो के होस्ट हैं तो एकता उनके शो में पहुंची थीं। सलमान उनसे पूछते हैं, ‘अच्छा आपसे एक सवाल पूछता हूं जो अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं। बताइए वो सवाल क्या है?’ एकता कपूर कहती हैं, ‘सलमान जी आप इतने हैंडसम कैसे हैं? आप बॉडी कैसे बनाते हैं?’ सलमान खान इस सभी सवालों को गलत बताते हैं।
सलमान फिर ऑडियंस से कहते हैं कि वो कौन सा सवाल है जो मुझसे लगातार पूछा जाता है तो जवाब मिलता है- शादी कब करोगे? एकता कपूर मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘देखो, मुझे भी नहीं पता। इसलिए मैं सिर्फ इंतजार कर रही हूं। उन्हें अब अपने जैसा बनाओ। अगर एक और सलमान खान पैदा हो गया या दुनिया में एक और सलमान खान है तो बहुत जल्दी मैं उससे शादी कर लूंगी।’
नौकर से पड़ी थी सलमान खान को मार: सलमान खान ने बताया था कि एक बार उन्हें नौकर से ही मार पड़ गई थी। क्योंकि उन्होंने नई दीवारों को गंदा कर दिया था। हालांकि इस दौरान सलमान खान बहुत छोटे थे और अपने भाई के साथ मिलकर शरारत कर रहे थे। बाद में दोनों ने अपने पिता सलीम खान से इस बारे में शिकायत की थी। नौकर ने जब बताया कि दोनों ने नई पेंट की दीवारों को ही गंदा कर दिया है तो उन्हें पिता से भी मार पड़ गई थी।
एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की प्रतिक्रिया: संगीता बिजलानी से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ इतने सालों तक कैसे संपर्क में रहीं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘संपर्क कभी भी टूटते नहीं है और कभी दूर भी नहीं जाते हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच का प्यार, स्कूल के दोस्त कभी दूर नहीं जाते। लोग आएंगे और जाएंगे, जिंदगी में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं है।’