फौजी पत्नियों की छवि खराब करने को लेकर एकता कपूर के खिलाफ जयपुर में FIR, कांग्रेस नेता ने भी निकाली भड़ास
विवादित सीन को लेकर एकता कपूर ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर इंडियन आर्मी का बहुत सम्मान करती हैं। एकता कपूर की मानें तो उन्हें सेना के अफसर और उनकी पत्नियों से माफी मांगने में कोई हिचक नहीं है।

टीवी क्वीन एकता कपूर के वेब सीरीज XXX को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सीरीज में फौजी की पत्नी के लिए आपत्तिजनक दृश्य दिखाने को लेकर एकता के खिलाफ अब जयपुर में एफआईआर हुई है। ये शिकायत आंचल अवाना ने की है। दैनिक भास्कर के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी आंचल अवाना ने xXx वेब सीरीज में विवादित सीन को लेकर जयपुर में नार्थ जिले के भट्टा बस्ती थाने में एफआईआर करवाया है।
पुलिस एफआईर के मुताबिक अवाना ने फौजी की पत्नी के उपर फिल्माए गए दृश्य को फौजी परिवारों की महिलाओं की गरिमा और चरित्र के विरुद्ध और इनके परिवारों की गरिमा को आहत करने वाला बताया है। पुलिस में शिकायत करने वाली आंचल अवाना के मुताबिक वह खुद एक फौजी की पत्नी हैं और एकता कपूर की इस वेबसीरीज से आहत हुई हैं। अवाना ने आपत्तिजनक दृश्य को सीरीज से हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वेबसीरिज को तुरंत ओटीटी प्लेटफॉर्म से हठाई जाए ताकि फौजी के परिवारों को न्याय मिल सके।
एकता ने भी माना; आर्मी का किरदार दिखाना गलत
विवादित सीन को लेकर एकता कपूर ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर इंडियन आर्मी का बहुत सम्मान करती हैं। एकता कपूर की मानें तो उन्हें सेना के अफसर और उनकी पत्नियों से माफी मांगने में कोई हिचक नहीं है। एकता कपूर ने भी विवादित सीन को लेकर कहा कि वह भी मानती हैं कि सीरीज में आर्मी से संबंधित किरदार रखा जाना गलत था। एकता कपूर ने कहा कि सीन को शो से हटाया जा चुका है। विवादित सीन के लिए माफी मांगना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। मामूली सी बात है।
कांग्रेस नेता ने भी एकता कपूर पर निकाली भड़ास
उधर राजस्थान कांग्रेस की सोशल मीडिया कन्वेनर गरिमा मीणा ने भी एकता कपूर पर काफी भड़ास निकाली है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की फ्लॉप प्रोड्यूसर एकता कपूर ने चंद रुपयों की खातिर अपने ईमान को बेचते हुए भारतीय सेना को टारगेट किया है। इस तरह की तुच्छ सोच रखने वाली महिला की मैं एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी होने के नाते मुखालफत करती हूं। जय हिंद।
क्या है विवादः वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन में दिखाया गया है कि जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है। उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ती है।