अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) से ED ने पूछताछ की है। रिपोर्ट के मुताबिक उनसे यह पूछताछ हाल ही में आई फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) की फंडिंग से जुड़े मामले में की गई है।जानकारी के अनुसार, अभिनेता विजय देवरकोंडा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुबह 8 बजे से ही उनकी फिल्म लाइगर कि फंडिग के बारे में पूछताछ किया है।
विजय की पहली फिल्म हुई फ्लॉप, अब ED की पूछताछ
लाइगर फिल्म विजय की पहली फिल्म थी। इस फिल्म को करीब 100 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म में अमेरिकी मुक्केबाजी के दिग्गज माइक टायसन (American boxing legend Mike Tyson) भी थे, हालांकि यह फिल्म चल नहीं पाई और फ्लॉप हो गई थी। इस पहले ED ने 17 नवंबर को लाइगर फिल्म के निर्माता चार्मी कौर और पूरी जगन्नाथ से भी पूछताछ की थी।
कांग्रेस नेता ने की शिकायत
बता दें कि कांग्रेस नेता बक्का जुडसन ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने इस फिल्म में संदिग्ध तरीके से इन्वेस्ट किये जाने की बात कही थी। जिसके बाद ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी। बक्का जुडसन (Congress Leader Becca Judson) ने अपनी शिकायत में नेताओं के भी पैसे लगे होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के जरिये काले पैसे को सफेद (Black Money to White) किया किया गया।
वहीं अब जांच एजेंसी को शक है कि कई कंपनियों ने फिल्म मेकर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे। 25 अगस्त को यह फिल्म रिलीज हुई थी, इसमें विजय के अलावा अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन लीड रोल में थे। काफी जोर-शोर से प्रचार और प्रमोशन किये जाने के बाद भी यह फिल्म बुरी तरफ फ्लॉप हो गई। दर्शक ने इस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया था।
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) किकबॉक्सर के रोल में हैं जबकि अनन्या पांडे (Ananya Pandey) उनके अपोजिट फिल्म में दिख रही हैं। उनकी मां राम्या कृष्णन का भी दमदार अंदाज है। इसी फिल्म की फंडिंग को लेकर ईडी जांच कर रही है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं जब ED ने किसी एक्टर/एक्ट्रेस से पूछताछ की हो। इससे पहले ED ने जैकलीन फर्नांडिस (Actress Jacqueline Fernandez) से भी मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ कर चुकी है।