निर्माताओं ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर ने ‘सस्पेंस थ्रिलर’ फिल्म के बाक्स आफिस के नवीनतम आंकड़े साझा किए, जिसे 18 नवंबर को रिलीज होने के बाद सकारात्मक समीक्षाएं मिली थीं।
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया कि सच और झूठ के दृश्य दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। फिल्म ने दूसरे मंगलवार को भारत में कुल 5.15 करोड़ रुपए जुटाए, फिल्म की अब तक की कुल कमाई 154.48 करोड़ रुपए है।
संगीत : मंच परंपरा बेहतर
गायक और संगीतकार शंकर महादेवन का मानना है कि मंच पर‘सार्वजनिक प्रस्तुति की परंपरा’ लोगों को बेहतर संगीत उपलब्ध कराने का माध्यम है। महादेवन ने कहा कि पहले के दिनों में जब कलाकार सभागार में प्रस्तुति देते थे, तब लोग संगीत को सुनने के लिए टिकट खरीदते थे।
हम उस नियमित प्रस्तुति की परंपरा को कायम रखना चाहते हैं। कुछ दिनों में कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है और टिकट पहले ही बिक चुकी है। यह लोगों को अच्छा संगीत देने के लिए है।
हम उत्साहित हैं
बालीवुड की अदाकारा नोरा फतेही ने हाल ही में कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 फैनफेस्ट में नोरा फतेही ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से लहराया और ‘जय हिंद’ का नारा लगाया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को ‘जय हिंद’ का नारा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।इसके बाद दर्शक भी जय हिंद के नारे लगाने लगे। नोरा ने कहा कि भारत फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। फिर भी, हम उत्साहित हैं।