Dream Girl Box Office Collection Day 2: ‘ड्रीम गर्ल’ ने आयुष्मान के ही फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, फिल्म की हुई बंपर कमाई
Dream Girl Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाका करने के बाद...

Dream Girl Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुशरत भारुचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी-ड्रामे से भरपूर ‘ड्रीमगर्ल’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाका करते हुए 10 करोड़ 5 लाख रुपए की कमाई की थी। ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म वीकेंड में अच्छे आंकड़ें जोड़ने में सफल रही है। शनिवार (14 सितंबर) को फिल्म ने 16 करोड़ 42 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का दो दिनों में कुल कलेक्शन 26 करोड़ 47 लाख रुपए हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने रिलीज के वक्त ऐसा अनुमान लगाया था कि ‘ड्रीम गर्ल’ फर्स्ट वीकेंड तक करीब 35 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल ने कई फिल्मों को कमाई में मात दी है। ‘ड्रीम गर्ल’ ने कई मिड रेंज फिल्मों को ओपनिंग डे के कलेक्शन में हार दी है। विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ ने पहले दिन 8 करोड़ 20 लाख, कार्तिक आर्यन की ‘लुकाछुपी’ ने 8 करोड़ 1 लाख, सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ ने 7 करोड़ 32 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं आयुष्मान की फिल्म ने 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
खास बात यह है कि आयुष्मान की ‘बरेली की बर्फी’, ‘अंधाधुन’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘बधाई हो’ से ज्यादा ‘ड्रीमगर्ल’ (पहले दिन) कलेक्शन करने में सफल रही है। ऐसे में आयुष्मान ने अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इन दिनों सिनेमाघरों में ‘ड्रीम गर्ल’ के साथ सुशांत की फिल्म ‘छिछोरे’ मौजूद है।
फिल्म का दूसरे वीक के शुक्रवार तक कलेक्शन 74 करोड़ 17 लाख रुपए हो गया है। इसके अलावा अक्षय खन्ना और रिचा चड्ढा स्टारर ‘सेक्शन 375’ भी मौजूद है। फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई रफ्तार पकड़ सकती है।