बॉलीवुड के स्टार किड्स, जो खुद भी एक अभिनेता ही हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने पिता या फिर पत्नी के नाम से पहचाना जाता है। ऐसे ही एक अभिनेता हैं अभिषेक बच्चन। अभिनेता ने साल 2000 में आईं फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें ‘दिल्ली 6’, ‘दोस्ताना’, ‘सरकार’, ‘धूम’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में देखा गया है।
अभिषेक बच्चन शानदार अभिनेता हैं लेकिन फिर भी उन्हें उनके पिता अमिताभ बच्चन के बेटे के रूप में ही पहचाना जाता है। वहीं जब साल 2007 में उन्होंने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ शादी की थी। उस समय उनकी पहचान पत्नी से कम ही थी। ऐश्वर्या और अभिषेक ने फिल्म ‘रावण के दौरान एक इंटरव्यू दिया था। उस समय अभिषेक को अमिताभ का बेटा और ऐश्वर्या के पति कहा गया था, इस बात पर अभिनेत्री बेहद नाराज हो गई थीं।
दरअसल दोनों ने ‘BBC’ से बातचीत की थी। तब अभिषेक बच्चन से पूछा था कि उन्हें अमिताभ के बेटे और ऐश्वर्या के पति कहे जाने पर परेशानी होती है?
जिसका जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा था ‘नहीं, बिल्कुल नहीं’। लेकिन उनसे ये सवाल पूछे जाने पर ऐश्वर्या राय नाराज हो गई थीं और उन्होंने इसका जवाब दिया और कहा ‘शब्द ‘ओवरशैडो’ के बावजूद, मुझे लगता है ये सवाल हर समय उन पर थोपा जाना सही नहीं है। वो काफी अच्छे अभिनेता है और वो कई तरह की भूमिका में नजर आ चुके हैं’।
वहीं ‘वोग’ को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बताया था कि वो क्यों अभिषेक से प्यार करती हैं। उस दौरान उन्होंने कहा था ‘मुझे उस अभिषेक से प्यार है, जो सभ्य, उदार और शानदार व्यक्तित्व के हैं। वो हर आम आदमी की तरह होते हैं। मैं उस आदमी के साथ नहीं रह सकती हूं, जो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चिंता में बैठा रहे’।
इसी दौरान उन्होंने अपने सुखी और सफल शादी के बारे में भी बताया था और कहा था ‘विश्वास बनाए रखें। अपने दिल, दिमाग और आत्मा पर विश्वास बनाए रखना चाहिए। अपने प्रति हमेशा उदार बने रहें। आप ही अपने सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। साथ ही वास्तविक रूप से अनुभव करें और आप अपनी शादी को हमेशा संजोकर रख पाएंगे’। बता दें, आज यानी 5 फरवरी 2022 को अभिषेक बच्चन पूरे 46 साल के हो गए हैं।