बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कंगना अपनी फिल्मों के अलावा बेबाक बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। यही नहीं, कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस संग साझा करती रहती हैं।
इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सब कुछ गिरवी रख दिया है। हाल ही में खबर आई कि ‘थलाइवी’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने नुकसान की भरपाई के लिए प्रोड्यूसर्स से पैसों की डिमांड की है। खबरों के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कंगना से 6 करोड़ रुपये की मांग की थी। अब कंगना ने इसे गलत बताया है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है- यह फेक प्रोपेगेंडा फिल्म माफिया ने फैलाया है। मैंने इमरजेंसी के राइट्स जी स्टूडियो को बेचे हैं और थलाइवी ने अपनी रिकवरी रिलीज से पहले ही कर ली थी। इसे रिलीज हुए दो साल हो गए हैं।
कंगना से की गई रिफंड की डिमांड
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Zee ने इस फिल्म के राइट्स के लिए 6 करोड़ रुपये दिए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने मेल करते हुए पैसे की डिमांड की है। हालांकि अब कंगना ने इस खबर को फेक बताया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है, जिसे वह खुद ही डायरेक्ट कर रही हैं। ये फिल्म साल 1977 में इंडिया में इमरजेंसी के दौरान की कहानी है।