दीया मिर्जा बनने वाली हैं मां, शादी के डेढ़ महीने बाद फैंस को दी खुशखबरी; बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर; देखें
दीया अपने परिवार के साथ मालदीव छुट्टियां बिताने गई हैं। वहीं से उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आईं।

दीया मिर्जा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुशखबरी दी है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। दीया मिर्जा ने डेढ़ महीने पहले ही वैभव रेकी से शादी रचाई है। दीया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी। दीया अपने परिवार के साथ मालदीव छुट्टियां बिताने गई हैं। वहीं से उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आईं।
दीया ने इस तस्वीर को स्वीट सा कैप्शन भी दिया जिसमें उन्होंने लिखा- मेरा सौभाग्य, मां धरती के साथ… लाइफ फोर्स के साथ जो हर एक चीज की बुनियाद है। नए अंकुर की सारी कहानियां, लोरियां, गाने और नई उम्मीदें। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि अपनी कोख में इस पवित्र सपने को पाल रही हूं।
बता दें, दीया अपने पति वैभव रेकी और अपनी स्टेप डॉटर समायरा के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं। दीया ने इससे पहले भी कई सारी तस्वीरें अपन इंस्टा अकाउंट से शेयर कीं। तस्वीरों में वह अपने पति और बेटी दोनों के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं। 15 फरवरी को ही दीया मिर्जा ने वैभव से शादी की है। दीया ने मुंबई में अपने घर में ही प्राइवेट तरीके से वैभव से शादी की थी।
View this post on Instagram
दीया ने जब से इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ साझा किया है, उन्हें ढेरों मुबारकबाद मिल रही हैं। दीया की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद से सेलेब्स के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं।
जैकलीन फर्नांडीज, दिव्या खोसला और कोंकणा सेन ने भी दीया को बधाइयां दी हैं। कोंकणा न लिखा- ओह माय गॉड बहुत खुश कर देने वाली खबर है ये तो। मुबारक हो मेरी लव।
बता, दें दीया मिर्जा ने इससे पहले अपने बिज़नेस पार्टनर रहे साहिल सांगा से शादी की थी। लंबे समय तक (करीब 6 सालों तक) डेट करने के बाद दोनों ने 18 अक्टूबर 2014 को शादी कर ली थी। उनका यह रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चल पाया और 5 सालों बाद ही दोनों 2019 में अलग हो गए थे।