बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक ट्वीट काफी चर्चाओं में है। इस ट्वीट में एक्ट्रेस एयरलाइन कंपनी विस्तारा की लापरवाही पर भड़कती नजर आई हैं। साथ ही एयरलाइन कंपनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है।
दीया मिर्जा ने ट्वीट कर जताई नाराजगी: दरअसल, दीया मिर्जा ने 21 मई शनिवार को ट्वीट कर बताया कि कंपनी की फ्लाइट को पहले डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद पैसेंजर्स से वेट कराया गया। वहीं, एयरलाइन के किसी भी स्टाफ ने आगे आकर मदद नहीं की। साथ ही पैसेंजर्स के सामान का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
दीया ने अपने ट्वीट में लिखा है,’विस्तारा फ्लाइट UK940 जो मुंबई से दिल्ली जा रही थी, उसे जयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद पैसेंजर्स से इंतजार करने के लिए कहा गया।’
विस्तारा ने भी दी ट्वीट कर प्रतिक्रिया: विस्तारा ने भी शुक्रवार रात 10:37 बजे एक ट्वीट पोस्ट कर घोषणा की थी कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। दीया मिर्जा के इस ट्वीट के बाद उस प्लेन में सफर कर रहे कई यात्रियों ने भी अपनी शिकायत की। साथ ही दावा किया कि लंबे इंतजार के बाद उड़ान रद्द होने के बाद उन्हें कोई मदद नहीं की गई थी
दिया मिर्जा इन फिल्मों में आएंगी नजर: वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री दीया मिर्जा ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में फिल्म ‘धक धक’ की शूटिंग शुरू की है। एक तस्वीर में उनका एक साल का बेटा अव्यान आजाद रेखी भी सेट पर नजर आया था।
तरुण दुडेजा द्वारा निर्देशित, ‘धक धक’ में दिया मिर्जा के साथ फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी भी हैं। यह तापसी पन्नू द्वारा सह-निर्मित है और यह दुनिया में शीर्ष मोटरेबल पास पर चार महिलाओं और उनके जीवन को बदलने वाले संघर्ष की कहानी बताती है। फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।