Mission Majnu in Trend: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की फिल्म ‘मिशन मजनू'(Mission Majnu) इस वक्त काफी सुर्खियों में है। ये फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म दुनियाभर में ट्रेंड कर रही है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। तरण आदर्श के मुताबिक ‘मिशन मजनू’ भारत की नंबर वन फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में भी यह फिल्म नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।
पाकिस्तान में ट्रोल हो रही Mission Majnu
आपको बता दें कि ये फिल्म पाकिस्तान में खूब ट्रोल हो रही है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई गलतियां हैं। फिल्म की भाषा से लेकर सीन में कमियां बताई जा रही है। फिल्म में उर्दू के वाक्यों के गलत अनुवाद की बात कही जा रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म का ट्रेलर पाकिस्तान में रिलीज किया गया है। जिसके बाद फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है। वह सीन है, जिसमें पाकिस्तानी की ट्रेन के गेट पर उर्दू में प्रवेश लिखा है। उसे गलत बताया जा रहा है।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और यूजर्स भारत पर तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर ये तक लिखा,”हमारे क्रिकेटर्स का मजाक उड़ाते रहे और खुद का ये हाल है।”
फिल्म ‘मिशन मजनू’ एक सच्ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक ‘रॉ’ एजेंट दिखाया गया है। जो रावलपिंडी में जासूसी करते हुए पाकिस्तान कहोटा शहर में हो रहे परमाणु परीक्षण का पता लगाता है। वहां से जानकारी इकट्ठा कर वह हिंदुस्तान भेजता है।
फिल्म को नेटफ्लिक्स पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रश्मिका मंदाना फिल्म में अंधी लड़की का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की तुलना आलिया भट्टी की फिल्म ‘राजी’ से भी की जा रही है। उस फिल्म में भी आलिया भट्ट सीक्रेट मिशन का पता लगाने के लिए पाकिस्तान के ऑफिसर से शादी कर लेती है। विकी कौशल ने उस फिल्म में आलिया के पति का किरदार निभाया था।