बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपने पीओके के ऊपर पर सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) के ट्वीट को रीट्वीट करने और गलवान घाटी का नाम बीच में लाने को लेकर विवादों में चल रही हैं। लोगों का मानना है कि अभिनेत्री (Richa Chadha) ने भारतीय सेना का अपमान किया है। देश वासियों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी ऋचा की जमकर आलोचना कर रहे हैं। मामले को बढ़ता देख ऋचा चड्ढा ने एक और ट्वीट कर इस पूरे मामले पर माफी मांगी। हालांकि, इसके बाद भी मामला ठंडा नहीं हुआ, बल्कि और गरमा गया।
ऋचा पर केस भी दर्ज कराया जा चुका है। ऋचा के इस विवाद को लेकर बॉलीवुड (Bollywood) दो गुटों में बंट गया है। जहां बहुत से सेलेब्स उनके कमेंट की आलोचना कर रहे हैं, वहीं अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर, (Swara Bhaskar) ऋचा का सपोर्ट करती नजर आई हैं।
इसी बीच जानेमाने फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) इस मामले पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह एक के बाद एक ट्वीट कर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे है।
अशोक पंडित ने किया ट्वीट
फिल्मेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भारत में हर चुनाव से पहले क्या आम है? अर्बन नक्सल सक्रिय हो जाते हैं और एक मुद्दा उठाता हैं,अशांति पैदा करने की कोशिश करता है और मीडिया सहित देश का ध्यान अपनी बकवास की ओर मोड़ते हैं। अभी नया मुद्दा है ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)।’ इसी के साथ अशोक पंडित ने लिखा कि ऋचा चड्ढा को गिरफ्तार करो।
इतना ही नहीं फिल्ममेकर ने एक छोटी बच्ची द्वारा सेना के जवानों का सम्मान करते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘ऋचा चड्ढा जैसी अर्बन नक्सल ख़ालाओं के लिए यह वीडियो एक बहुत बड़ा तमाचा है।’
प्रकाश राज के ट्वीट का अशोक पंडित ने किया था विरोध
वहीं प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के समर्थन में ट्वीट किया था इस पर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने एक्टर का विरोध करते हुए लिखा था कि अर्बन नक्सल का सदस्य होने के नाते हमें आपसे ऐसी उम्मीद थी प्रकाश राज।