scorecardresearch

दीपिका पादुकोण के पिता ने अपनी ही कजिन से की है शादी, खुद प्रकाश पादुकोण ने किया खुलासा

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के माता-पिता प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण एक-दूसरे के ​कजिन हैं। इस सीक्रेट का खुलासा एक्ट्रेस के पिता ने खुद किया है।

deepika padukone, bollywood
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (image: instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer singh) बॉलीवुड के सुपरहिट कपल में से एक हैं। फैंस दोनों ही कलाकारों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में दोनों एक इवेंट में नजर आए, जहां एक-दूसरे को इग्नोर करने की वजह से अब उनकी तरफ चर्चा हो रही है।

यहां तक खबरें है कि इनके रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों जल्द ही अलग हो जाएंगे। इन्हीं सब के बीच दीपिका के पापा पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) का एक इंटरव्यू काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने ने अपने बैडमिंटन करियर, सफलता, असफलताओं के बारे में बात की थी।

इसी के साथ उन्होंने पत्नी उज्जला पादुकोण को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया था कि वह और उनकी पत्नी उज्जला वास्तव में एक-दूसरे के कजिन हैं।

दीपिका के पेरेंट्स रिश्ते में लगते थे भाई-बहन!

दरअसल दीपिका के पिता ने कुछ समय पहले मीडिया पोर्टल ‘टीओआई’ को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें प्रकाश पादुकोण ने कहा था कि ‘मुझे याद है कि मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली थी, जिसमें मैं हार गया था। दुनिया का नंबर 1 होने के बावजूद मैं नौ साल बाद पहली बार नेशनल चैंपियनशिप हार गया था। मैं उस वक्त काफी दुखी था और मैंने महसूस किया कि खेल में आप कभी हारते हैं और जीत भी सकते हैं। क्योकि ये खेल है। जिसमें आप ना हारने पर ज्यादा उदास हो सकते हो और ना ही जीतने पर ज्यादा उत्साहित। इस चैंपियनशिप के तुरंत बाद मैंने अपनी दूसरी चचेरी बहन उज्जला से शादी कर ली और हम कोपेनहेगन चले गए, क्योंकि मुझे वहां वहां नौकरी मिली और 1986 तक दीपिका के जन्म तक वहीं रहा। मैं 1989 में रिटायर हुआ था।’

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे कुछ लोग सही ठहरा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इससे अचंभित लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह दक्षिण भारत में आम है। हम आम तौर पर एक ही जाति के लोगों से शादी करते हैं। जिसका मूल रूप से मतलब है कि एक तरह से हम अपने विस्तारित परिवार से शादी करते हैं, क्योंकि दक्षिण भारत में जातियों में बहुत कम हैं। इसका परिणाम कभी-कभी सजातीय विवाह में होता है, लेकिन यहां तक कि हमारे लिए दूसरे या तीसरे चचेरे भाई की भी सीमा होती है। इसके अलावा, यह हर जगह अलग है।’

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 15:37 IST