टेलीविजन के चर्चित सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘मलखान’ का रोल निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है। दीपेश की मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि 43 साल के दीपेश का बीते 23 जुलाई को क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक निधन हो गया था। दीपेश की जिस वक्त मौत हुई उनके करीबी दोस्त जैन खान भी उनके साथ थे। उन्होंने उस दिन का पूरा घटनाक्रम बताया है।
आखिर अचानक दीपेश को क्या हो गया था?
जैन खान बताते हैं कि दीपेश उस दिन सुबह उनके पास आए थे और साथ में क्रिकेट खेलने का प्लान बनाया था। जैन कहते हैं कि हम दोनों क्रिकेट खेलने के लिए ग्राउंड में आ गए और क्रिकेट खेलना शुरू किया। दीपेश के और भी दोस्त वहां मौजूद थे। जैन कहते हैं कि दीपेश बॉलिंग टीम में थे और मैं बैटिंग कर रही टीम में था। खेल शुरू हो गया था। कुछ देर बाद दीपेश अपनी कैप लेकर मेरे पास आते हैं।
लेकिन इसी दौरान उनकी चेस्ट में दर्द होने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जैन आगे बताते हैं कि चंद मिनट के अंदर दीपेश जमीन पर गिर गए और उनकी सांसें बहुत तेजी से चलने लगी।
अचानक दीपेश की हालत ज्यादा खराब गई और मैं उन्हें गाड़ी में लिटाकर फौरन हॉस्पिटल भागा। लेकिन जब तक हॉस्पिटल पहुंचते, दीपेश की सांसें थम गई थीं और वह दुनिया से अलविदा कह चुके थे। होते हैं। जैन कहते हैं कि दीपेश ने अपनी आखिरी सांस उन्हीं के हाथ में ली थी। वे कहते हैं हैं कि उन्हें अपने दोस्त की मौत का दुख हमेशा रहेगा और इस दर्द से उबरने में अभी समय लगेगा।