Padmaavat Movie Box Office Collection Day 1: संजय लीला भंसाली की पद्मावत’ ने पहले दिन की इतनी कमाई…
Padmaavati Movie Box Office Collection: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म में रणवीर की अदाकारी की तारीफ चारों तरफ हो रही है। अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर की डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है।

Padmaavati Movie Box Office Collection: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को गुरुवार के दिन रिलीज की गई। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म में रणवीर की अदाकारी की तारीफ चारों तरफ हो रही है। अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर की डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है। दीपिका फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका में हैं। फिल्म में सबसे ज्यादा रणवीर सिंह की भूमिका की चर्चा हो रही है।
दीपिका फिल्म में सिर से लेकर पांव तक ढकी नजर आ रही हैं, वहीं सिर्फ आंखों के जरिए दीपिका अपनी बात दर्शकों तक पहुंचाने में कामयाब हुई हैं। शाहिद की एक्टिंग में दर्शकों ने राजपूतों वाला धैर्य और साहस मेहसूस किया। शाहिद ने फिल्म में काबिल-ए-तारीफ काम काम किया है। इस फिल्म के दर्शकों को पद्मावत का बेसब्री से इंतजार था। करणी सेना फिल्म का विरोध करती रही और धमकाती रही। लेकिन फिल्म रिलीज होते के साथ ही दर्शक फिल्म देखने थिएटर्स में जा पहुंचे। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि करणी सेना के विरोध के चलते फिल्म को काफी करीब 60 से 70 करोड़ का नुकसान भी हो सकता है लेकिन हाल ही तरण आदर्श के ट्वीट को देखकर लगता है कि फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी। 26 जनवरी को तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया फिल्म ने अब तक 30 करोड़ की कमाई कर ली है।
ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने ‘ट्वीट कर बताया कि इस फिल्म ने गुरुवार को इंटरनेशनल मार्किट में कितनी कमाई की। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने करीब 1.88 करोड़, न्यूजीलैंड में 29.99 लाख, और यूके में फिल्म ने 88.08 लाख रुपए कमाए।
#Padmaavat takes a FANTABULOUS START in key international markets on Thu…
AUSTRALIA: A$ 367,984 [₹ 1.88 cr]
NEW ZEALAND: NZ$ 64,265 [₹ 29.99 lakhs]
UK [preview screenings]: £ 97,604 [₹ 88.08 lakhs]@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की फिल्म का गुरुवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। पीवीआर सिनेमाज, आईनॉक्स, कार्निवाल सिनेमाज, सिनेपोलिस में फिल्म देखने वालों की अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हिंसात्मक प्रदर्शन होने के चलते फिल्म असफल रही। Viacom18 Motion Pictures के को प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स के मुताबिक एक मिलियन लोगों से ज्यादा भारतीयों ने फिल्म देखी। पद्मावत 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। वहीं 1200 स्क्रीन्स पर पेड प्रीव्यू किया गया था। इसके चलते फिल्म ने बुधवार को 5 करोड़ रुपए कमाए।
माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन में करीबन 20 करोड़ रुपए कमाने में सफल हो सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि सिर्फ प्रीव्यू पेड के जरिए ही दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत ने 5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म पब्लिक को तो खूब पसंद आ रही है। वहीं फिल्म क्रिटिक्स की पद्मावत को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।
Despite non-screening in few states and protests/disturbances, #Padmaavat fares VERY WELL on Day 1… Had it been a peaceful/smooth all-India release, the biz would’ve touched ₹ 28 / ₹ 30 cr… Wed [limited preview screenings] 5 cr, Thu 19 cr. Total: ₹ 24 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2018
Padmaavat Movie Box Office Collection Day 1: करणी सेना का विरोध बेअसर, जानिए पहले दिन की कमाई
किसी ने फिल्म को 1.5 रेटिंग दी है, किसी ने 3.5, तो किसी ने फिल्म को 4.5 रेटिंग दी है। कहा ये भी जा रहा है कि वीकेंड आते-आते संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 100 करोड़ रूपए जुटा सकती है। यानी अपने ओपनिंग वीकेंड में फिल्म पद्मावत 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
Despite challenges and extremely limited preview shows [which commenced in evening], #Padmaavat collects ₹ 5 cr in previews screenings on Wed.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2018
बॉलीवुड के कई सितारों नें फिल्म की खूब सराहना की। नील नितिन मुकेश ने तो अपने ट्वीट में संजय लीला भंसाली को हिंदी सिनेमा का भगवान बता दिया। इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी फिल्म देखने के बाद दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की फिल्म और उनके कामों की तारीफें की हैं। आलिया अपने पहले ट्वीट में रणवीर सिंह की तारीफ करती हैं। आलिया लिखती हैं, ‘रणवीर सिंह तुम बहुत शानदार हो। तुमने ये कैसे किया? कमाल कर दिया। पद्मावत पूरी तरह से जादू से भरी है।’
फिल्म में दीपिका की तारीफ करते हुए आलिया ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘DP कोई इंसान इतना खूबसूरत कैसे दिख सकता है? सबसे ज्यादा दिलकश थी तुम्हारी स्ट्रेंथ और तुम्हारी आंखें। जिन्होंने फिल्म में कमाल कर दिया।’
शाहिद के लिए आलिया लिखती हैं, ‘ और आखिर में शाहिद मेरे दोस्त तुम हर कैरेक्टर को इतनी शिद्दत से निभाते हो और हमेशा मुझे हैरान कर देते हो। फिल्म में तुम्हारे कई सीन जिन्होंने मुझे हैरान कर दिया। ‘
आलिया ने फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए भी एक ट्वीट लिखा। इस ट्वीट में आलिया लिखती हैं, ‘संजय सर, आपने कमाल कर दिया। आपने हमें एक दुनिया दे दी है। आपके दूसरे मैजिक के लिए इंतजार लंबा हो रहा है। इस एक्पीरियंस को देने के लिए शुक्रिया।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।