बॉलीवुड के इन 20 सॉन्ग प्लेलिस्ट पर रचाएं डांडिया रास, ताली मार कर खेलें गरबा
नवरात्रि में गुजरात, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में गरबा और डांडिया खेलने की परंपरा है। ऐसे में बॉलीवुड के फेवरेट और आल टाइम हिट गरबा और डांडिया सॉन्ग को भी लोग तलाशते हैं। आइए हम आपको बात रहें हैं सुपरहिट गरबा—डांडिया बॉलीवुड सॉन्ग की प्लेलिस्ट...

डांडिया और गरबा की रात आ चुकी है। जी हां आज यानी 5 अक्टूर से ज्यादातर जगहों पर डांडिया रास और गरबा खेला जाएगा। ऐसे में सभी अपनी अपनी कमर कस कर डांडिया गरबा खेलने की तैयारी में हैं। डांडिया-गरबा हो और बॉलीवुड की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। गुजराती लोक नृत्य के रंग में बॉलीवुड हमेशा से रंगता नजर आया है। बॉलीवुड में अब तक ढेरों गानें बन चुके हैं डांडिया और गरबा पर। हम यहां बॉलीवुड सितारों के डांडिया-गरबा स्पेशल जबरदस्त टॉप 20 सॉन्ग की प्लेलिस्ट पेश कर रहे हैं, तो आज रात से नवरात्रि के अंतिम दिन तक आप भी डांडिया-गरबा करते हुए इन 20 बेस्ट सॉन्ग पर नाचें गाएं और खुशियां मनाएं:-
- ऐश्वर्या राय और सलमान खान (Aishwarya Rai and Salman Khan) की फिल्म हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) का ढोली तारो ढोल बाजे (Dholi Taro Dhol Baje) सॉन्ग और निम्बुड़ा-निम्बुड़ा (Nimbuda Nimbuda)
- फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के एक से एक गाने जैसे- चूड़ी जो खनके (Chudi Jo Khanke), ओ पिया लेके डोली आ (O pia Leke Doli), केसरियो रंग (Kesariyo Rang), अइय्यो रामा हाथ से ये दिल (Aiyo Rama Hath se)
- फिल्म ‘काई पो छे’ ( Kai Po Che) का गाना ‘शुभारंभ’ (Shubharambh)
- दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘राम लीला’ (Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela) के गाने:- नगाड़े संग ढोल बाजे (Nagade Sang Dhol Baje), लहु मुंह लग गया (Lahu Muh Lag Gaya), ‘मोर बनी थनघाटकरे’ (Mor Bani Thanghatkare), भाई-भाई (Bhai Bhai), ‘ततड़-ततड़’ (Takad Tatad)
- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) का डांडिया सुपरहिट सॉन्ग ‘हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम’।
- ऐश्वर्या राय-अक्षय खन्ना की फिल्म आ अब लौट चले का सॉन्ग ‘यही है प्यार‘ और फिल्म’बरसात’ से ‘आजा-आजा पिया अब तो‘ गाना
- वरीना हुसैन (Warina Hussain) औऱ आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की फिल्म लवरात्रि (LoveRatri) के सॉन्ग्स-चोगाड़ा (Chogada), रंगतारी (Rangtari), ढोलीड़ा (Dholida)
- आमिर खान की फिल्म लगान का गाना राधा कैसे न जले (Radha Kaise Na Jale)। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ (Aap Mujhe Ache Lagne Lage) का गाना ‘ओ री छोरी‘ (Oh Ri Chori Chalo Ri) और अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा सुपरहिट सॉन्ग ‘रंगीलो म्हारो ढोलणा’ (Rangilo Mharo Dholna)