Dance India Dance Season 7 Finale Winner: अनरियल क्रू बने DID7 के डांस चैंपियन, ट्रॉफी के साथ मिला 5 लाख का चेक
Dance India Dance (DID) Season 7 2019 Finale Winner Name Updates: डांस इंडिया डांस के फाइनल में पांच कंटेस्टेंट पहुंचे थे जिसमें से अनरियल क्रू ने बाजी मारते हुए सीजन का विनर बनें।

Dance India Dance Season 7 Finale Winner Name Updates: डांस इंडिया डांस का 7वां सीजन संपन्न हुआ। इस सीजन के विनर बने अनरियल क्रू। डांस चैंपियन बनने के बाद अनरियल क्रू को टाइटल ट्रॉफी के साथ 5 लाख का चेक प्रदान किया गया। सभी फाइनलिस्ट एक दूसरे को कड़ी टक्कर दिए लेकिन बाजी मारी अनरियल क्रू ने। बैटल ऑफ चैंपियंस के 16 हफ्ते के सफर में अनरियल ने कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए। वहीं जज बास्को ने विनर बनने के बाद अनरियल क्रू के साथ एक फिल्म करने का वादा किया है।
ये थे फाइनलिस्ट-
मुकुल जैन ( इस्ट के टाइगर)
अनरियल क्रू ( नॉर्थ के नवाब)
आई एम हिप हॉप (साउथ के थलाइवन्स)
कुलदीप-प्रांशू ( वेस्ट के सिंघम)
अक्षय पाल ( वेस्ट के सिंघम)
बता दें दूसरे नंबर पर कुलदीप और प्रांशु को 2-2 लाख का चेक दिया गया। वहीं आई एम हिप हॉप के पहले रनर अप बनने पर तीन लाख का चेक दिया गया। इसके साथ ही मुकुल और अक्षय को जी टीवी की तरफ से एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। मालूम हो कि आई एम हिप हॉप, प्रांशू और कुल्दीप के साथ अनरियल क्रू अपनी डांस परफॉर्मेंस से टॉप 3 में जगह बनाई। इसके बाद मुकुल और अक्षय पाल लिस्ट से बाहर हो गए।
Inhone laya hai dance ka agla daur!
.
Congratulations The Unreal Crew! Keep dancing!
.#DanceKaJungistaan #DanceIndiaDance #BattleOfTheChampions #NorthKeNawabs @raftaarmusic @BoscoMartis @KareenaK_FC @Bhawna_Khanduja @karan009wahi @ZeeTV pic.twitter.com/v3kWKVDN1j— Zee TV (@ZeeTV) September 29, 2019
फिनाले काफी खास रहा। शो के आखिरी एपिसोड में प्रिंयका चोपड़ा स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं थीं। प्रियंका चोपड़ा के साथ करीना कपूर शो में धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दिया। शो के इस सीजन को करीना कपूर के आलावा रफ्तार, बास्को और टेरेंस जजेज के तौर पर जुड़े रहे। इन सभी जजेज ने भी शो के फिनाले में धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने का काम किया।
Highlights
डांस इंडिया डांस 7 के सभी कोच ने मंच पर एक साथ डांस परफॉर्म किया। इस दौरान स्नेहा कपूर को सबसे ज्यादा बैच जीतने पर मिला अवॉर्ड।
फाइनलिस्ट मुकुल गेन ने कुरबान हुआ सॉन्ग पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। लोगों को अपने डांस मूव्स और फ्लिक से काफी हैरान किया।
शो के बीच प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हो चुकी है। फरहान अख्तर भी उनके साथ शिरकत किया। इस दौरान करन माही प्रियंका से काफी फ्लर्ट करते दिखे। करीना ने करन से मजे लेते हुए कहा कि ये इंटरनेशनल स्टार हैं ये तुम्हारे बस की बात नहीं।
अनरियल क्रू के सभी मेंबर्स के मांएं शो में उनके डांस को सपोर्ट करने और विनर के लिए दुआएं करने पहुंची हैं। इस दौरान करीना भी मां को याद कर काफी भावुक हो गईं।
अनरियल क्रू डांस ग्रुप ने आजा नच ले सॉन्ग पर काफी जोरदार परफॉर्मेंस दिया। इसके लिए सभी से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
डीआईडी के कई सीजन से बतौर जज जुड़े रहने वाले कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस ने बहुत ही बेबाकी से इस बात को स्वीकार किया कि आज जो कुछ भी वह हैं इस शो के बदौलत हैं। इस शो ने उनको काफी नाम-पहचान दिया। इससे पहले उनको लोग बहुत कम ही लोग जानते थे।
डांस इंडिया डांस के सीजन 7 के आखिरी एपिसोड को लेकर करीना कपूर और बाकी के जजेज काफी भावुक हो गए। करीना ने कहा कि वह इस शो से काफी जुड़ चुकी हैं। वहीं इस शो से और यहां के कंटेस्टेंट से एक जुड़ाव सा हो गया है।
1- मुकुल जैन ( इस्ट के टाइगर)2- क्रू ( नॉर्थ के नवाब)3- आई एम हिप हॉप (साउथ के थलाइवन्स)4- कुलदीप-प्रांशू ( वेस्ट के सिंघम)5- अक्षय पाल ( वेस्ट के सिंघम)
कंटेंपररी डांस के किंग कहे जाने वाले टेरेंस लेविस जीरो के सॉन्ग जब तक जहां में तेरा नाम है गाने पर शानदार परफॉर्में देंगे। उनका डांस देख रफ्तार और बास्को भी दंग रह जाते हैं-
अब कुछ ही समय बचा हुआ है डांस के चैंपियंस के बीच मुकाबले को। इस फिनाले में कंटेस्टेंट से लेकर जजेज परफॉर्म करते नजर आएंगे।