महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और मिताली राज जल्दे दिखेंगी डांस रियलिटी शो में
मिताली और हरमनप्रीत बतौर गेस्ट 'डांस प्लस-सीजन-3' में शामिल होंगे।
भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और कप्तान मिताली राज को डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस-सीजन-3’ में देखा जाएगा। हरमनप्रीत का कहना है कि बल्लेबाजी के अलावा वह नृत्य करना बेहद पसंद करती हैं। महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा, “नृत्य से मुझे हमेशा प्यार रहा है और मैं खुद इस शो को देखती हूं और वह भी पहले सीजन से। मैचों के लिए यात्रा के दौरान मैं इस शो के एपीसोड देखना नहीं भूलती।”
हरमनप्रीत ने कहा, “ये शो उन कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें सच्ची प्रतिभाएं दर्शाई जाती हैं और इसे देखने वाला प्रतिभागी की कड़ी मेहनत का अंदाजा लगा सकता है। प्रतिभागियों की प्रस्तुति को सामने बैठकर देखना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।” ‘डांस प्लस-सीजन-3’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ पर होता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App