Coronavirus, Bollywood Latest Update: बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरुरतमंदों को बांटे खाने के पैकेट्स, दिल खोलकर किया दान
Coronavirus, COVID-19 Bollywood Update: । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारें तमाम एहतियात बरत रही हैं।

Coronavirus, COVID-19 Update: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बुधवार को कुल पॉजिटिव केसेज का आंकड़ा 5000 के आसपास पहुंच गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारें तमाम एहतियात बरत रही हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कोरोना से लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
एक तरफ तमाम सेलिब्रिटीज कोरोना वायरस से जंग में आर्थिक तौर पर मदद कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर कोरोना वायरस को लेकर सेलिब्रिटी की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आइये देखते हैं…
Highlights
माहिरा शर्मा ने कहा हम जो कुछ भी करते हैं वो सार्वजनिक हो जाता है। साथ ही लोग भी हमसे ऐसे कामों की उम्मीद करते हैं और हमें आदर्श मानते हुए हमारा अनुसरण भी करते हैं। इसलिए हमारे दान को सार्वजनिक करके हम हर किसी को उनके हिस्से का थोड़ा सा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।'
माहिरा ने लिखा, 'हमें पता है कि आप में से अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि यह दिखावा है और हम आपके नजरिये का सम्मान करते हैं। यहां तक कि हम भी मानते हैं कि दान ऐसी चीज होती है, जिसे हम अपने दिल से करते हैं और इसका किसी तरह का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इस मुश्किल समय में लोगों को उनके हिस्से का थोड़ा सा करने के लिए प्रेरित करने का वास्तविक प्रयास था। इसमें हम सब एकसाथ हैं। हमारा एक साझा उद्देश्य है। यही हम अभी कहना चाहते हैं। सकारात्मक रहें और सुरक्षित रहें। हम मिलजुलकर इससे बाहर निकल जाएंगे।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लोगों में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैला रही हैं। उर्वशी कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आ रही हैं। इसके अलावा वो अपने बीते दिनों की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लगातार वीडियो बनाकर लोगों को मोटिवेट करने के साथ ही घर पर रहने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम राहत फंड में 25 करोड़ रुपए की धनराशि जमा करवाई थी।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लगातार लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील के साथ ही अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कोई न कोई कविता भी शेयर कर रहे हैं।
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की थी कि हमें इस मुश्किल के दौर में काफी साहस से काम लेना होगा। असली समझदारी घर में रहने में हो जो डर गया समझो वो बच गया और मैं काफी ज्यादा डर गया हूं।
शेफाली ने बताया कि उनके एफबी अकाउंट से ये झूठी जानकारी दी गई। उस सुबह जब वह उठीं तो कई लोगों ने उन्हें गेटवेलसून के मैसेज दिए थे। बाद में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट कर बताया कि उनका एफबी अकाउंट हैक कर लिया गया।
दिल्ली क्राइम वेबसीरीज की एक्ट्रेस शेफाली शाह को लेकर एक खबरआई जिसमें कहा गया कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि ये खबर गलत थी। एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनका फेसबुक हैक हो गया है।
बिग बॉस से फेम पाने वाले पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा कोरोना वायरस के चलते ऐसे कर रहे समाज सेवा
'रॉक ऑन', 'जल' और 'एयरलिफ्ट' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पूरब कोहली की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी हालांकि अब वह ठीक हो रहे हैं। पूरब ने सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी है।
लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को याद आ रहे पुराने दिन। सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं बीती यादें।
फिल्म शुरुआत अमिताभ के चश्मे को ढ़ूंढने से शुरू होती है। वह अपना काला चश्मा घर में तलाश करते हैं। तभी दिलजीत दोसांझ कहते हैं कि शहंशाह चिल्लाते रहेंगे और उनकी कोई सुनेगा ही नहीं। फिर वह सोते हुए रणबीर कपूर को जगाते हैं। इसी तरह सभी कलाकार बिग बी का काला चश्मा तलाश करने में लग जाते हैं। इस शॉर्ट फिल्म को सभी कलाकारों ने अपने-अपने घर में रहकर बनाया है। इसका उद्देश्य लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के प्रति जागरूक करना है।
लॉक डाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को कोरोना वायरस और घर में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में अमिताभ बच्चन समेत तमाम स्टार्स ने घर में बैठे-बैठे एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फिल्म में अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ, तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, मलयालम सिनेमा के मोहनलाल और ममूटी, तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, कन्नड़ सिनेमा के शिवा राजकुमार, बंगाली सिनेमा से प्रोसेनजीत चटर्जी आदि शामिल हैं।
सूरत में एक महिला डॉक्टर से बदसलूकी पर एक्ट्रेस चड्ढा ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्ववीट कर कहा है कि ऐसे स्वार्थी लोग धरती पर बोझ हैं और ऐसे लोगों को आप जैसे डॉक्टरों की सेवा की जरूरत नहीं है। आपके पड़ोसियों को तुरंत जेल में डालना चाहिए। ऋचा चड्ढा ने महिला डॉक्टर की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप हीरो हैं।