कांग्रेस नेता ने विराट कोहली को बताया था अनुष्का शर्मा का कुत्ता, ट्रोल हुए तो लिखा- सरकार की इसमें मौन सहमति
उदित राज के इस ट्वीट से अनुष्का विराट फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। ऐसे में अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए उदित राज ने एक और ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने..

Virat Kohli, Anushka Sharma: कांग्रेस नेता उदित राज ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम लेते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने विराट कोहली के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उदित राज के इस ट्वीट से अनुष्का विराट फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। ऐसे में अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए उदित राज ने एक और ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ट्रोल होने के बाद विराट की बढ़ाई करना शुरू कर दिया। साथ ही लिखा कि इस मामले में सरकार चुप है, सरकार की इसमें मौन सहमति है।
अपने पहले ट्वीट में उदित राज ने लिखा- ‘अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नही है। कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे ,लफ़ंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता ख़तरे में हैं। तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहां के मूल निवासी हो कि नहीं?’
उदित राज के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर कहा-‘हेलो अनुष्का शर्मा, नेशनल लेवल कांग्रेस लीडर जो कि राहुल गांधी का राइट हैंड हैं विराट को आपका कुत्ता कह रहे हैं। हम आपका जवाब चाहते हैं लंबे से पैरा में। गावस्कर सॉफ्ट टारगेट की तरह।’ एक ने लिखा- ‘ये अनुष्का को समझा रहा है कि वो अपने कुत्ते विराट कोहली को ना संभाले। इसे अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए कि ये पागल डॉक्टर कैसे बन गया।’
अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नही है। कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे ,लफ़ंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता ख़तरे में हैं।
तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहाँ के मूल निवासी हो कि नहीं?— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 15, 2020
एक यूजर ने मस्ती लेते हुए लिखा- हौ-हौ अनुष्का के पति को कांग्रेस के बड़े नेता ने कुत्ता पुकारा। इतनी हिम्मत, अनुष्का तुम्हें जवाब देना चाहिए। एक विरुष्का फैन ने जवाब में कहा- छोटी सोच और समझ रखने वाले लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। विराट को भी इस बारे में ध्यान नहीं देना चाहिए। ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर फालतू में मायलेज मिलती है। प्रियांक नाम के एक यूजर ने बीसीसीआई, आईसीसी औऱ विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा कि ‘कृप्या कर इनपर कानूनी कार्रवाई की जाए। टीम इंडिया के कप्तान का इस तरह अपमान नहीं किया जा सकता है।’
इस बीच उदित राज का एक और ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्विटर पर भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया है। हैरान हूं कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही अभी तक नही हुई। ये इंसान नहीं हो सकते। कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं । कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नहीं।’
विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दी।हैरान हूँ कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही अभी तक नही हुई।ये इंसान नही हो सकते।कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं ।कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 15, 2020
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा-‘ओ चचा इतने व्यथित तो तुम कभी खुद गालियां खा के भी ना हुए, जितना विराट के लिए हो रहे.. क्या तुम विराट के कुकुर हो, पूछता है भारत।’ तो किसी ने कहा- ‘पक्का कर लो: टॉमी है या कौमी है?’ तो कोई बोला- ‘क्या वफादारी है वफादारों के प्रति, रोना आ रहा है मुझे। अरे कोई @Dr_Uditraj जी को INC अध्यक्ष बना दो।’