बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर माई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। ‘पठान’ की टीम फिल्म के सक्सेस को खूब एंजॉय करती नजर आ रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। फिल्म की कमाई ने बायकॉट गैंग को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है।
25 जनवरी को विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। दरअसल इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई थी। जिसे लेकर बायकॉट गैंग ने आपत्ति जताई थी। अब इस पर जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बायकॉट गैंग रो पीट कर रह गई और फिल्म हिट हो गई।
राजीव निगम ने किया ट्वीट
कॉमेडियन राजीव निगम ने पठान की सफलता को देखते हुए लिखा कि ‘पठान हिट होने के बाद रो गा के भाग गए सब बायकॉट वाले। अब रोजी रोटी और नफरत फैलाने के लिए दूसरे सब्जेक्ट पे रिसर्च कर रहे होंगे। अरे ये भारत देश है। कितने नफरती आये और चले गए।’
कॉमेडियन के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
राजीव निगम के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विनोद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पठान का बायकॉट करने वाला गैंग अब अदानी को बचाने मे लगा हुआ है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘फिलहाल वेलेंटाइन डे विरोध वाला कंटेंट तैयार किया जा रहा है।’ ऋतु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब बायकॉट वाले ही फिल्म देखने जा रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इतने ही दिन के पैसे मिले थे उनको।’
पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये या उससे अधिक कमाने वाली फिल्मों के क्लब में एंट्री कर ली है। हिंदी में बनी ये देश की पहली फिल्म है जिसने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक इस क्लब में सिर्फ ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ ही शामिल रही हैं।